स्लाइडर
MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक कल, एमपी के सभी 29 लोकसभा समन्वयकों को बुलाया


एमपी कांग्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें मध्य प्रदेश के सभी 29 लोकसभा समन्वयकों को बुलाया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल लेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश में हाल ही में 29 लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा प्रभारियों से सीटवार रिपोर्ट लेंगे। बता दें प्रदेश की 29 सीटों में से सिर्फ छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है। इस सीट पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद है।