स्लाइडर

MP News: सीएम हेल्पलाइन पर की थी धमकियों की शिकायत, कार्यवाही के इंतजार में युवक ने दे दी जान

ख़बर सुनें

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में धमकी मिलने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने जिस वक्त यह कदम उठाया उसी वक्त उसे थाने से बयान के लिए फोन भी आया था। दरअसल, धमकी मिलने से परेशान युवक ने पुलिस और सीएम हेल्पलाइन पर कार्यवाही के लिए शिकातय दर्ज कराई थी। जब तक यह कार्यवाही होती, उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते कार्यवाही हो जाती तो शायद युवक की जान बच जाती।  

बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी राहुल तायड़े ने रविवार शाम अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिनों से युवक को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे। युवक और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। रविवार शाम जब सीएम हेल्पलाइन की शिकायत थाने पहुंचने पर परिजन के नंबर पर फोन आया, उसी समय युवक ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।  

चार दिन से मिल रही थी धमकियां
मृतक के ममेरे भाई अश्विन नाइके ने बताया चार दिन से राहुल को धमकियां मिल रही थी। धमकियां क्यों दी जा रही थी यह हमें पता नहीं है, लेकिन  धमकी देने वाले कह रहे थे कि कब तक घर में छिपा रहेगा। कभी तो बाहर निकलेगा। यह बात उसने परिजन को बताई थी। पुलिस के अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी। रविवार जब  सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्यवाही के लिए थाने से फोन आया, तब राहुल की मां थाने जाने के लिए उसे बुलाने उसके कमरे में गई। वहां मां ने बेटे को फांसी पर लटका देखा तो गश खाकर गिर पड़ी। परिजन ने राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

निजी कंपनी में काम करता था युवक 
परिजन का कहना है कि राहुल एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बार-बार धमकियां मिलने से आहत था। युवकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले में समय पर कार्रवाई नहीं हुई इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। सोमवार को मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

विस्तार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में धमकी मिलने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने जिस वक्त यह कदम उठाया उसी वक्त उसे थाने से बयान के लिए फोन भी आया था। दरअसल, धमकी मिलने से परेशान युवक ने पुलिस और सीएम हेल्पलाइन पर कार्यवाही के लिए शिकातय दर्ज कराई थी। जब तक यह कार्यवाही होती, उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते कार्यवाही हो जाती तो शायद युवक की जान बच जाती।  

बुरहानपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी राहुल तायड़े ने रविवार शाम अपने घर के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिनों से युवक को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे। युवक और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी। रविवार शाम जब सीएम हेल्पलाइन की शिकायत थाने पहुंचने पर परिजन के नंबर पर फोन आया, उसी समय युवक ने धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।  

चार दिन से मिल रही थी धमकियां

मृतक के ममेरे भाई अश्विन नाइके ने बताया चार दिन से राहुल को धमकियां मिल रही थी। धमकियां क्यों दी जा रही थी यह हमें पता नहीं है, लेकिन  धमकी देने वाले कह रहे थे कि कब तक घर में छिपा रहेगा। कभी तो बाहर निकलेगा। यह बात उसने परिजन को बताई थी। पुलिस के अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी। रविवार जब  सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्यवाही के लिए थाने से फोन आया, तब राहुल की मां थाने जाने के लिए उसे बुलाने उसके कमरे में गई। वहां मां ने बेटे को फांसी पर लटका देखा तो गश खाकर गिर पड़ी। परिजन ने राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

निजी कंपनी में काम करता था युवक 

परिजन का कहना है कि राहुल एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बार-बार धमकियां मिलने से आहत था। युवकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले में समय पर कार्रवाई नहीं हुई इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। सोमवार को मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द किया। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

Source link

Show More
Back to top button