MP News: महिला को हितग्राही पोर्टल में बताया मृत, कलेक्टर ने रोजगार सहायक की सैलरी से दिलाई 14 महीने की पेंशन


कलेक्टर अवि प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कटनी जिले में रोजगार सहायक की पेमेंट से एक बुजुर्ग महिला को 14 महीने की पेंशन दी गई। दरअसल, बहोरीबंद के बचैया ग्राम पंचायत का जहां बुजुर्ग इतिया बाई को पंचायत के रोजगार सहायक ने कागजातों में मृत घोषित कर दिया था, जिससे बुजुर्ग को अक्टूबर 2021 से पेंशन बंद हो गई थी।
मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने इतिया बाई से मुलाकात करते हुए पंचायत के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के साथ ही रोजगार सहायक अंबुक यादव की पेमेंट से बुजुर्ग महिला को 14 महीने की पेंशन देने के निर्देश दिए। बता दें, इतिया बाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन मिलती थी, लेकिन रोजगार सहायक अंजुब यादव की लापरवाही के चलते हितग्राही पोर्टल से महिला को मृत बताते हुए उसका नाम लिस्ट से काट दिया था, जिसके बाद साल 2021 के अक्टूबर महीने से पेंशन आना बंद हो गई थी।
भटकती रही महिला…
महिला अपनी शिकायत लेकर साल भर से ज्यादा वक्त तक भटकती रही। इसी बीच महिला ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर शिकायत दी, जिस पर कलेक्टर ने लापरवाह रोजगार सहायक को फटकार लगाते हुए फिर कभी इस तरह की गलती न करने की बात कहते हुए दोषी रोजगार को सजा के तौर पर उसकी पेमेंट से बुजुर्ग महिला को 14 महीने की पेंशन देने के निर्देश दिए। वहीं, बुजुर्ग महिला को पेंशन मिलने के बाद इतिया बाई ने बेहद खुश हुई और उसने कलेक्टर अवि प्रसाद का आभार व्यक्त किया।