स्लाइडर

MP News: दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन का सीएम कल करेंगे लोकार्पण, 150 करोड़ रुपए में हुआ तैयार

विस्तार

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में नए मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। उद्घाटन के बाद सीएम कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायकों के साथ यहीं बैठक करेंगे। इसमें पांच फरवरी से होने वाली विकास यात्राओं को लेकर चर्चा करेंगे। इसमें सभी सांसद और विधायकों को आमंत्रित किया गया हैं। 

मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वसुविधायुक्त पांच मंजिला भवन 150 करोड़ रुपये में बनवाकर तैयार कराया है। इसमें 104 कमरे हैं। यह भवन चाणक्यपुरी के रोज एंड मेरी मार्ग पर बनाया गया है।

40 साल की जरूरत के हिसाब से तैयार

अधिकारियों के अनुसार नए मप्र भवन को अगले 40 सालों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया हैं। 1.2 एकड़ में फैले भवन में 104 कमरे बनाएं गए हैं। भवन का शिलान्यास 2019 में किया था। यह तीन साल में भवन बनकर तैयार हुआ है। यह भवन सर्वसुविधा युक्त है।

 

दो सुइट्स और 67 डीलक्स कमरे

मप्र भवन में चार वीआईपी सुइट्स हैं। इसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सुइट्स भी शामिल हैं। साथ ही 66 डीलक्स कमरे और 38 सामान्य रूम हैं। भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है। साथ ही 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम भी बनाया गया है। भवन में वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

 

भवन में प्रदेश की संस्कृति की झलक

छह मंजिला नए भवन की प्रत्येक मंजिल प्रदेश की अलग अलग संस्कृति को दर्शाती है। भवन में बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है। साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को इस भवन में आने पर मध्य प्रदेश के कण-कण से रू-ब-रू कराने का प्रयास भी किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन मध्य प्रदेश भवन में राज्य के संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परंपरा, कला और राजनीतिक हस्तियों को भी दर्शाया गया है।

Source link

Show More
Back to top button