MP Shikshak Bharti: शिक्षकों को CM शिवराज का बड़ा तोहफा, वेतन को लेकर की ये बड़ी घोषणा
CM Shivraj Singh Chouhan Big Announcement News: आज यानि 12 अप्रैल को मध्य प्रदेश के भोपाल में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने शिक्षकों को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अब से शिक्षकों को नियुक्ति के प्रथम वर्ष में 70 प्रतिशत और द्वितीय वर्ष से शत प्रतिशत वेतन मिलेगा.
कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली मौजूद रहे
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को वर्चुअली ‘प्रेरणादायक भाषण’ दिया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘अब से नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति के पहले वर्ष में 70 प्रतिशत वेतन मिलेगा.
दूसरे साल से शत प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, आज मैं वो काम करने जा रहा हूं. पिछली सरकार ने क्या गलत किया। मैं इसे थोड़ा बदल रहा हूँ। अब से शिक्षकों को नियुक्ति के पहले वर्ष में 70 प्रतिशत और दूसरे वर्ष से 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा।
मुझे चार हिस्सों में सैलरी देना पसंद नहीं- सीएम शिवराज
शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, ‘मुझे शिक्षकों को चार हिस्सों में बांटना पसंद नहीं है. इसलिए अब से उन्हें दो भागों में वेतन मिलेगा। मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहता हूं कि आपने नई शिक्षा नीति को लागू करने का काम बहुत गंभीरता से लिया है।
हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम 17वें नंबर पर थे, आज 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। साल 2021 से अब तक 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है।
53 जिलों के हिसाब से हर जिले में 1000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है जो कि बहुत अच्छा काम है। मैं भविष्य में भी कामना करता हूं कि शिक्षकों के लिए और भी ऐसे कई काम हों जिनसे उन्हें लाभ हो।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS