स्लाइडर

MP News: सीएम शिवराज बोले बिजली की क्षमता बढ़ाने कार्ययोजना तैयार करें

विस्तार

प्रदेश सरकार की मार्च से पहले ही गर्मी की दस्तक ने चिंता बढ़ा दी हैं। राज्य सरकार ने गर्मी में बिजली और पानी प्रबंधन के अभी से प्लान तैयार करने को कहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में  बिजली कटौती की स्थिति पैदा न हो। बिजली की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यकतानुसार कार्य-योजना तैयार की जाये। बिजली के बिना विकास अधूरा है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में एक करोड़ 74 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। उद्योगों को बिजली देना प्रदेश के लिए फायदेमंद है। उद्योगों की स्थापना रोजगार बढ़ाने में सहायक होगी।   पिछले वर्ष के 1300 करोड़ रूपये की तुलना में इस वर्ष 1800 करोड़ रूपये की बिजली बेची गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युत उत्पादकों का भुगतान समय पर बिजली संबंधी शिकायतें न मिलें। वर्ष 2022-23 के लिए 22 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि ऊर्जा विभाग में नवीन क्रांतिकारी सोच रख कर कार्य करने की जरुरत है। स्टाफ की कमी नहीं रहे। विद्युत हानि रोकने के प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े बकायादारों पर कार्यवाही हो। उन्होंने उपभोक्ताओं की बकाया राशि एवं बंद किए गए डीटीआर और फीडर्स की जानकारी भी ली।

Source link

Show More
Back to top button