स्लाइडर

MP News: सीएम शिवराज ने नव नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए, बोले- वर्दी की इज्जत हमेशा रखना

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में नव नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण सौंपे। गृह विभाग ने नव-नियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त आरक्षकों से कहा कि भारत मां के दूध की लाज रखना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नव नियुक्त आरक्षकों पर फूलों की वर्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस का मतलब है सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर, अपराधी आपको देखकर कांप जाएं। किसी की हिम्मत न हो कि वो आपके क्षेत्र में अपराध करे, ये हमारा सूत्र है।

 

  

जनता को भरोसा हो कि आप रक्षक हो

उन्होंने कहा कि देशभक्ति जनसेवा तो है ही, लेकिन हम आमजन के लिए हैं। इसलिए आम आदमी अगर आपको देखे तो उसके मन में ये भरोसा पैदा होना चाहिए कि ये मेरे रक्षक हैं। मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है। अगर मध्यप्रदेश में कभी डकैतों का आतंक था तो पूछ ले अपने इन वरिष्ठ अफसरों से, हमने तय किया कि मध्यप्रदेश में किसी भी कीमत पर डकैत नहीं रहेंगे।

 

कोई सूचीबद्ध गिराहे प्रदेश में नहीं

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस के हमारे कुशल अधिकारियों के नेतृत्व ने, हमारे पुलिस के जवानों ने डकैतों के आतंक को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। डाकू या तो इस धरती पर नहीं रहे या तो आत्मसमर्पण करके जेलों में चले गए। आज कोई भी सूचीबद्ध गिरोह मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं है

 

भारत मां के दूध की लाज रखना

आज एक बात मैं बहुत गंभीरता से कह रहा हूं, कभी-कभी मौका आता है जब मां अपने बेटा या बेटी से कहती है मेरे दूध की लाज रखना। आज मैं भी आपसे कह रहा हूं, जिस मां ने आपको जन्म दिया है। जिस पिता का आपने स्नेह पाया है। जो मां आप पर गर्व करती है। एक आपको जन्म देने वाली मां है और एक हमारी भारत मां है उस मां के दूध की लाज रखना।

वर्दी पर कभी कलंक मत लगने देना

मैं आप सब से कहना चाहता हूं, “पुलिस की वर्दी हमने पहनी है उस वर्दी की मर्यादाएं हैं। इन मर्यादाओं को कभी मत भूलना, यह साधारण वर्दी नहीं है।” ये वर्दी देश और प्रदेश की सुरक्षा की, ये वर्दी है अपराधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए, ये वर्दी है निर्बलों को ताकत देने के लिए, ये वर्दी है अपराधियों को कुचलने के लिए और ये वर्दी है सज्जनों का उद्धार करने के लिए और उनको साथ देने के लिए; इसमें कभी कलंक मत लगने देना। इस वर्दी की इज्जत हमेशा रखना।

 

ऐसे लोगों से हमको सावधान रहना हैं

एक बात और आज कहता हूं, “हमारी पूंजी है हमारा चरित्र” कई तरह के लोग हमारे आसपास आने का प्रयास करेंगे। जुए- सट्टे वाले अवैध शराब का धंधा करने वाले, गुंडे मवाली, बदमाश ये सबसे पहले कोशिश करते हैं कि अगर हमारी दोस्ती इधर हो जाए तो हमारा काम आसान हो जाएगा। मैं साफ-साफ कह रहा हूं, ऐसे लोगों से सावधान रहना, ये अपना जाल फैलाने का प्रयास करते हैं। काले धंधे इनके चलते रहे इसलिए यह अपने संबंध हर जगह बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से हमको सावधान रहने की कोशिश करनी है।

   

सोने सा खरा होकर दिखाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नव नियुक्त आरक्षकों को खरा सोना होकर दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप लोगों की है। कार्यक्रम में महापौर मालती राय, डीजीपी सुधीर सक्सेना भी उपस्थित थे।

 

Source link

Show More
Back to top button