स्लाइडर

MP News: सीएम बोले- राहुल विदेश में बच्चे की तरफ रो रहे, ऐसी बचकानी की बाते देश का सिर शर्म से झुक गया

विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर ही तरस आता है। राहुल गांधी विदेश में जाकर बात कर रहे हैं, देश में कोई सुनता नहीं है। ऐसी बचकानी बातें कि देश का सिर शर्म से झुक गया है। एक बच्चे की तरह वहां जाकर रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। सीएम ने राहुल गांधी से कहा कि आपको जो कहना है, आप देश की जनता के बीच कहिए।

 

कांग्रेस की पराजित मानसिकता

सीएम ने कहा कि मैं शायद आपको बता चुका हूं कि 2014 से पहले मैं जब विदेश गया था। उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी थ। मुझसे वॉशिंगटन के पत्रकारों ने कहा था आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं। सीएम ने कहा कि  मेरा उत्तर था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता, वो कांग्रेस के नहीं भारत के प्रधानमंत्री हैं। अब इस तरह से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित, हताश और निराश मानसिकता है। यह उसी को दर्शाता है।

 

यह कहा था राहुल गांधी ने

बता दें लंदन में प्रवासी भारतीय के बीच बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मैं यहां बोल सकता हूं। लेकिन भारतीय संसद में मुद्दे उठाने की इजाजत नहीं है। इसके एक दिन बाद ब्रिटिश पार्लियामेंट में कहा थ कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं में माइक बंद कर दिये जाते हैं।

 

कांग्रेस समझ को भी खो चुकी हैं

कांग्रेस के 13 मार्च को राजभवन के घेराव के ऐलान पर सीएम शिवराज ने कहा कि वे विधानसभा में बात करते नहीं है। अगर करते हैं तो उटपटांग बात करते हैं। मुझे पूरी जानकारी नहीं है अब आपने बताया होगा तो सही ही होगा अब राजभवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अपने असर प्रभाव के साथ साथ समझ को पूरी तरह से खो चुकी है।

 

Source link

Show More
Back to top button