स्लाइडर

MP News: कक्षा-12 का गणित का पेपर किया लीक, शिक्षक सहित चार लोगों पर केस दर्ज

विस्तार

मुरैना, दमोह, भोपाल के बाद अब उमरिया में पेपर लीक का मामला सामने आया है। कक्षा-12 के गणित का पेपर एक शिक्षक ने वॉट्सएप के जरिये लीक किया था। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

कक्षा-12 की परीक्षा में पेपर लीक मामले में केंद्राध्यक्ष के साथ चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। शिक्षकों की मदद से पेपर की फोटो खींचकर  उन्हें वॉट्सएप पर लीक किया गया। छात्रों तक उत्तर पंहुचाने का काम भी किया जा रहा था। पूरा मामला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हायर सेकंडरी की परीक्षा का है। मामला सामने आने पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 

सेंट जेवियर्स स्कूल में मंगलवार को कक्षा 12 के गणित का पेपर चल रहा था। केंद्राध्यक्ष ने शिक्षकों की मदद से पेपर लीक कर दिया था। केंद्राध्यक्ष एवं शिक्षक ने पेपर किसी बाहरी शिक्षक को भेजा। उसके सही उत्तर छात्रों तक पंहुचाने का प्रयास भी किया। इसकी भनक कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को लग गई। इसके बाद कलेक्टर एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा को साथ लेकर सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंच गए। शिक्षकों के मोबाइल जब्त करने पर सचाई सामने आ गई। इस मामले में केंद्राध्यक्ष समेत चार अन्य शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Source link

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d