स्लाइडर
MP News: छिंदवाड़ा की सरकारी लाइब्रेरी में बिल नहीं भरा तो बत्ती गुल, मोमबत्ती की रोशनी में हो रही है पढ़ाई
60 से 70 लोग आते है लाइब्रेरी
सरकारी लाइब्रेरी में रोजाना सुबह से रात तक 60 से 70 लोग पुस्तक पढ़ने पहुंचते हैं। जानकर आश्चर्य होगा कि यहां लोग अब पढऩे के लिए अपने साथ मोमबत्ती लेकर पहुंच रहे है। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं।
जिला ओलंपिक संघ के हाथों में संचालन
जिस भवन में सरकारी लाइब्रेरी संचालित होती है, उसका संचालन जिला ओलंपिक संघ के पास है। इसके सचिव ने इस इमारत का बिजली बिल समय पर भुगतान नहीं किया। बिजली कंपनी के अधिकारी जेपी धनोरिया का कहना है कि तारामंडल के नाम से यह कनेक्शन था, जिसका पिछले मार्च से 28 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। इस वजह से बिजली कनेक्शन काटा गया है।