स्लाइडर

MP News: छिंदवाड़ा की सरकारी लाइब्रेरी में बिल नहीं भरा तो बत्ती गुल, मोमबत्ती की रोशनी में हो रही है पढ़ाई

छिंदवाड़ा के जिला ग्रंथालय में इन दिनों छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को अंधेरे में पढ़ाई करनी पड़ रही है। दरअसल, यहां पर पिछले एक साल से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण बिजली कंपनी ने इस लाइब्रेरी का कनेक्शन काट दिया है। बत्ती गुल होने की वजह से शाम होते ही यहां पर अंधेरे का साम्राज्य होता है और लाइब्रेरी आने वाले बुजुर्ग और छात्र-छात्राएं अंधेरे में मोबाइल की रोशनी या मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई करते हैं। संचालक की ओर से बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। 

60 से 70 लोग आते है लाइब्रेरी

सरकारी लाइब्रेरी में रोजाना सुबह से रात तक 60 से 70 लोग पुस्तक पढ़ने पहुंचते हैं। जानकर आश्चर्य होगा कि यहां लोग अब पढऩे के लिए अपने साथ मोमबत्ती लेकर पहुंच रहे है। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहे हैं।  

 

जिला ओलंपिक संघ के हाथों में संचालन

जिस भवन में सरकारी लाइब्रेरी संचालित होती है, उसका संचालन जिला ओलंपिक संघ के पास है। इसके सचिव ने इस इमारत का बिजली बिल समय पर भुगतान नहीं किया। बिजली कंपनी के अधिकारी जेपी धनोरिया का कहना है कि तारामंडल के नाम से यह कनेक्शन था, जिसका पिछले मार्च से 28 हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है। इस वजह से बिजली कनेक्शन काटा गया है।  

Source link

Show More
Back to top button