MP News: बालक स्कूल थोड़ी देर से पहुंचा, गुस्साए गुरुजी ने इतना पीटा कि खून निकल आया,अब लगाएंगे थाने के चक्कर
छात्र से मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छात्र के साथ मारपीट का मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ का है। शिक्षक ने छात्र को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वह स्कूल थोड़ी देर से पहुंचा था। छात्र की आंख के ऊपर से खून निकलने लगा।
बताया जा रहा है कि कक्षा सातवीं में अध्ययनरत छात्र प्रकाश राठौर को स्कूल में टाट-पट्टी बिछाते समय संस्कृत विषय के टीचर सत्यम पांडे ने देरी से आने पर थप्पड़ मारा और डंडे से भी प्रहार किया, जिसकी वजह से स्वयं को बचाने के लिए छात्र झुका तो उसकी आंख के ऊपर चोट लग गई, जिसके बाद छात्र के आंख के ऊपर से खून निकलने लग गया।
इस घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंच गए। जहां छात्र की शिकायत पर ब्यौहारी थाने में पुलिस ने शिक्षक पर मामला भी दर्ज कर लिया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी समीर खान ने बताया कि 13 साल के बच्चे के साथ शिक्षक ने छड़ी से मारपीट की है। छात्र को चोट आई है और शिक्षक के द्वारा छात्र को कमरे में भी बंद करने की बात सामने आई है। मामले पर अपराध दर्जकर विवेचना की जा रही है।