MP News: 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, आरोप- पहले भी गलत काम किया है


(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बैतूल में 58 साल के बीजेपी नेता के महज 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने से बवाल मच गया है। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया।
आरोपी बीजेपी का नेता बताया जा रहा है, घटना के बाद बिगड़ी स्थिति अब नियंत्रण में है। आरोपी के घर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। इससे पहले सोमवार रात को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी थी। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। पुलिस ने आग लगाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले लोगों पर केस दर्ज किया है।
बच्ची ने बताई नेता की करतूत…
पीड़िता ने बताया, वह कक्षा आठवीं की पढ़ाई कर रही है। दो जनवरी की शाम सात बजे अपनी सहेली के साथ घर के पास ही खेल रही थी। उस समय अंकल ने मुझे आवाज लगाकर बुलाया। उनके कहने पर अंकल के घर चली गई। मेरी सहेली उसकी मां के बुलाने पर अपने घर चली गई थी। अंकल के घर कोई नहीं था, पीड़िता ने बताया कि अंकल ने उसे अपने कपड़े उतारने के लिए कहा। इसके बाद दुष्कर्म किया फिर पीछे के दरवाजे से निकाल दिया और किसी को भी बताने से मना किया। आरोपी ने उसके साथ दो-तीन बार पहले भी गलत काम किया है। उसने बताया कि अंकल मुझे हर बार 200 और 300 रुपये देते और कहते थे कि यह पैसा अभी जो काम किया है उसका है। यह बात किसी को मत बताना, जब मैं बुलाऊंगा तब आ जाना और मुझसे रुपये लेकर चले जाना।
घरों पर एसएएफ के जवान तैनात…
पुलिस ने आरोपी पर 376 (1), 376 (2) (एन), 376 (3) लैगिंक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012 के 3, 4, 5 और 6 के तहत केस दर्ज किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। आसपास के घरों के ऊपर भी एसएएफ के जवानों को तैनात किया गया है, मौके पर दो दमकलों को खड़ा किया है।
थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को चोटें आईं…
पुलिस ने आरोपी की कार में आग लगाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने, शासकीय कार्य में बाधा करने के चलते आरोपियों पर केस दर्ज किया है। धक्का-मुक्की में थाना प्रभारी अजय सोनी, रवि ठाकुर, नितिन दुबे सहित अन्य तीन-चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। पुलिस ने वसीम खान, साजिद खान, शेख कलीम, शेख जाफर, शेख गुफरान, यूनुस खान, फैजान खान, इसराइल खान, अमन शेख, हाशिम खान, इब्राहिम शेख, नौशीन, पंकज अतुलकर, शेख सलमान,समीर, नामजद 25 लोगों सहित 30-40 लोगों पर केस दर्ज किया है। मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।