MP News: बजट सत्र में आएंगे पांच विभागों के विधेयक, CM बोले- आत्मनिर्भर प्रदेश के निर्माण का बजट होगा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि विधानसीाा में विभिन्न विभागों की ओर से दिये जाने वाले उत्तर स्पष्ट और तथ्यपरक हो। सभी विभाग अपने से संबंधित जानकारियां समय रहते संसदीय कार्य विभाग को उपलब्ध कराएं। बजट सत्र के दौरान अधिकारी मुख्यालय पर ही रहें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला बजट आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण को आगे बढ़ाने वाला बजट होगा। बजट में विभिन्न विभागों के लिए किए जा रहे प्रावधानों के संबंध में विभागीय मंत्रीगण बजट प्रस्तुत होने के बाद प्रदेशवासियों से इन प्रावधानों के संबंध में सार्थक संवाद भी करें।
बैठक में जानकारी दी गई कि 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले सत्र में 5 विभागों के 8 विधेयक संभावित हैं, जिनमें वित्त विभाग के 3, नगरीय विकास एवं आवास के 2, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग का एक-एक विधेयक शामिल हैं। बैठक में सभी 55 विभागों की शून्यकाल, अपूर्ण उत्तर, आश्वासन और लोक लेखा समिति की लंबित सिफारिशों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई।
मध्य प्रदेश सरकार का बजट 1 मार्च को विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे। इस बार का बजट 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा। पिछली बार प्रदेश सरकार का कबजट 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपए का था।