स्लाइडर

MP News: भोपाल में ईसाई बन बजंरग दल कार्यकर्ता धर्मांतरण कार्यक्रम में पहुंचे, बवाल, पुलिस ने शुरू की जांच

ख़बर सुनें

राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में रविवार को धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। शिव नगर के आनंद नगर के स्कूल के पास ईसाई बनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
 
टीटी नगर की शिव नगर बस्ती में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने 12 से 15 लोगों को एकत्रित कर रखा था। यहां पर प्रार्थना कराई जा रही थी। संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शिवनगर बस्ती में कई दिनों से यह काम चल रहा था। रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ईसाई बनकर शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवनगर कॉलोनी में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित कर ढाई लाख रुपए का प्रलोभन व नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। उन्होंने सूचना देकर दूसरे हिंदू संगठनों को भी बुला लिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। इसकी सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

तिवारी ने बताया कि ईसाई समुदाय के फॉस्टर उमेश, बाला पीटर एवं सहयोगियों द्वारा धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था। लोगों को एकत्रित करने वाले लोगों का कहना था कि वह लोगों को प्रार्थना कर रहा है। इस पर हिंदू संगठनों के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज के लोगों को प्रार्थना क्यों कराई जा रही है।
 
एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि शिकायतकर्ता ने धर्मांतरण कराने की बात कही थी। जिन पर आरोप है, उन्होंने कहा कि यहां पर रविवार को प्रार्थना कराई जाती है। अभी हम पूछताछ कर रहे है। जबदस्ती, प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने की शिकायत है। इन बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

विस्तार

राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में रविवार को धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। शिव नगर के आनंद नगर के स्कूल के पास ईसाई बनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

 

टीटी नगर की शिव नगर बस्ती में ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों ने 12 से 15 लोगों को एकत्रित कर रखा था। यहां पर प्रार्थना कराई जा रही थी। संस्कृति बचाव मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शिवनगर बस्ती में कई दिनों से यह काम चल रहा था। रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ईसाई बनकर शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवनगर कॉलोनी में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित कर ढाई लाख रुपए का प्रलोभन व नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। उन्होंने सूचना देकर दूसरे हिंदू संगठनों को भी बुला लिया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। इसकी सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

तिवारी ने बताया कि ईसाई समुदाय के फॉस्टर उमेश, बाला पीटर एवं सहयोगियों द्वारा धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा था। लोगों को एकत्रित करने वाले लोगों का कहना था कि वह लोगों को प्रार्थना कर रहा है। इस पर हिंदू संगठनों के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हिंदू समाज के लोगों को प्रार्थना क्यों कराई जा रही है।

 

एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने कहा कि शिकायतकर्ता ने धर्मांतरण कराने की बात कही थी। जिन पर आरोप है, उन्होंने कहा कि यहां पर रविवार को प्रार्थना कराई जाती है। अभी हम पूछताछ कर रहे है। जबदस्ती, प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने की शिकायत है। इन बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Source link

Show More
Back to top button