स्लाइडर

MP News: नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए 4 आरोपी गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त, पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागे थे

विस्तार

महू-नीमच फोरलेन पर में चार दिन पहले पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार हुए तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन पिकअप वाहन भी जब्त किए हैं, जिनके माध्यम से यह पशुओं को क्रूरता के लिए ले जा रहे थे। पुलिस की मानें तो सात आरोपी अभी फरार हैं।

घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता आयोजित कर किया। पुलिस ने इस मामले में आगर मालवा निवासी राजू खान, आजाद शाह, उज्जैन जिले के घोंसला निवासी चेन सिंह को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी राजू खान पर पशु क्रूरता, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 10 से अधिक अपराध दर्ज हैं। इसके अन्य साथियों के खिलाफ भी पूर्व में केस दर्ज हैं। सभी आरोपी वाहनों में पशुओं को आगर मालवा तरफ से लेकर धार जिले के कानवन ले जा रहे थे।

पुलिस ने घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किए हैं, जिसमें आरोपी पेट्रोल पंप के पास अपने वाहनों को छुपाते दिख रहे हैं और टोल बैरियर तोड़कर जाते भी नजर आ रहे हैं। पुलिस की माने तो घटना की रात 5 से 6 वाहनों में 11 से अधिक आरोपी थे। इन आरोपियों में से एक के वाहन ने पुलिस की घेराबंदी के दौरान थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर बैरियर तोड़कर फरार हो गए थे।

दरअसल घटना की रात थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे पर कुछ पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में नजर आ रहे है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की थी, जिसे देख आरोपियों ने वाहन पलटा कर दौड़ा दिए थे। इस पर पुलिस ने नामली थाना पुलिस को घेराबंदी की सूचना दी थी। दोनों और पुलिस को देख आरोपियों ने पेट्रोल पंप के पास वाहन खड़े कर दिए थे। बाद में जब पुलिस ने सर्चिंग शुरू की तो पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मारकर यह निकल गए। आगे भी पुलिस ने घेराबंदी की तो टोल नाके के बेरियर तोड़कर गांव के रास्ते पर भाग गए थे।

Source link

Show More
Back to top button