MP में कुएं में गिरी वैन, 12 लोगों की मौत: बाइक से टकराई वैन, बचाने गए ग्रामीण की जहरीली गैस से गई जान, देखिए तस्वीरें

MP Mandsaur Van fell into well 12 people died: एमपी के मंदसौर में एक ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। इसमें बाइक सवार और कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरे ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल हैं। शवों को कुएं से निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी और लोगों को बचाने गए मनोहर सिंह के शव को बाहर निकाला। वहीं, क्रेन की मदद से वैन को भी बाहर निकाल लिया गया है। कुएं में 8 से 10 फीट पानी बचा है जिसे मोटर के जरिए बाहर निकाला जा रहा है। कुआं खाली होने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि कुएं में कोई शव है या नहीं।
घायलों में 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के रूप में हुई है। हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा-टकरावत फंटे पर रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। वैन में 14 लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में आंतरी माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
देखिए रेस्क्यू की 10 तस्वीरें-










हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम सामने आ गए हैं। हादसे में मनोहर सिंह – (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर, गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर के साथ कार सवार कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम के रूप में पहचान की गई है।
डिप्टी सीएम बोले- पहले बच्चों को निकाला
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पूरे समय मौके पर ही रहे। कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी मौके पर मौजूद रहे हैं।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुल 16 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है।
कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है। उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था। मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS