MP की शहडोल, मंडला समेत 12 सीटों पर चुनावी खर्च: हिमाद्री ने 29 लाख, फग्गन सिंह ने 40 लाख उड़ाए, जानिए फुंदेलाल और ओमकार का हिसाब-किताब ?
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: मध्य प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों के लिए 2 चरणों में मतदान हो चुका है. चुनाव के बाद इन सीटों से ज्यादातर उम्मीदवारों ने चुनाव खर्च की तीसरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. जिसमें यह बात सामने आई है कि बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी ने सबसे ज्यादा रकम खर्च की है. उन्होंने अपना चुनाव खर्च 63.81 लाख रुपये बताया है. वहीं उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वर ने 30 लाख रुपये का हिसाब दिया है.
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: बता दें, राज्य की सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. वहीं, दमोह, टीकमगढ़, सतना, रीवा, खजुराहो और होशंगाबाद सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है. इन सीटों पर उम्मीदवारों ने 2 से 3 चुनावी खर्च रिपोर्ट व्यय पर्यवेक्षकों को सौंपी है. कुछ सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: वहीं छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के चुनावी खर्च के ब्यौरे से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. नकुलनाथ ने चुनाव में 44.18 लाख रुपये खर्च का हिसाब दिया है.
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: वहीं विवेक बंटी साहू ने 25.38 लाख रुपये खर्च बताया है. चुनाव आयोग का कहना है कि नकुलनाथ ने कुल खर्च से 17 लाख रुपये कम खर्च बताया है. इसी तरह विवेक बंटी साहू ने भी कुल खर्च से 10.29 लाख रुपये कम का हिसाब दिया है.
नकुलनाथ ने गाड़ियों पर 35 लाख रुपए खर्च किए
छिंदवाड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने चुनाव लेखा-जोखा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने चुनाव में 44.18 लाख रुपये खर्च होने की जानकारी दी है. इसमें सबसे ज्यादा 35 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च गाड़ियों पर हुआ. चुनावी सभाओं पर 6 लाख रुपये खर्च किये गये. हालांकि, खाने-पीने पर होने वाले खर्च की जानकारी नहीं दी गई.
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: नकुलनाथ के इस विवरण से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. व्यय प्रेक्षक ने अपनी टिप्पणी में लिखा है कि नकुलनाथ ने 66.38 लाख रुपये खर्च किये हैं. यानी नकुलनाथ द्वारा दिए गए ब्यौरे और चुनाव आयोग की गणना में 17.20 लाख रुपये का अंतर है.
आयोग ने विवेक बंटी साहू का खर्च 36.18 लाख रुपये माना
छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी चुनाव खर्च का ब्यौरा सौंपा है. उन्होंने बताया कि 25 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी. कहा- चुनावी सभा में 90 हजार रुपये और वाहन खर्च के रूप में 5.95 लाख रुपये खर्च किये गये. जबकि चुनाव आयोग ने खर्च 36.18 लाख रुपये माना है. इस तरह चुनाव पर्यवेक्षक और बीजेपी प्रत्याशी की गणना में 10.29 लाख रुपये का अंतर है.
वीडी शर्मा ने कहा सबसे ज्यादा वाहन खर्च
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा ने 35.66 लाख रुपये का चुनावी खर्च बताया है. जिसमें उन्होंने झंडा, हेलीकाप्टर लैंडिंग शुल्क, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन शुल्क, बैरिकेडिंग शुल्क, वाहन व्यय और चुनाव सभा व्यय का उल्लेख किया है।
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: सबसे ज्यादा खर्च गाड़ियों की बुकिंग में बताया जा रहा है. विवरण में गद्दे, कुर्सी, पानी और बेडशीट के खर्च का भी उल्लेख किया गया है। हालाँकि, खाद्य पदार्थों का कोई उल्लेख नहीं है।
शहडोल से हिमाद्री सिंह ने 29 लाख रुपए का हिसाब दिया
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 29 लाख 41 हजार रुपए का हिसाब देते हुए कहा है कि वाहनों, लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई चुनावी सभाओं और पर्चों पर भी खर्च बताया गया है। सबसे ज्यादा खर्च गाड़ियों पर ही बताया जा रहा है.
शहडोल के फुंदेलाल सिंह ने 24 लाख रुपए का हिसाब दिया
शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने 24 लाख 89 हजार रुपए का हिसाब देते हुए कहा है कि लोकसभा क्षेत्र में वाहनों, विभिन्न स्थानों पर हुई चुनावी सभाओं और पर्चों पर भी खर्च किया गया है. सबसे ज्यादा खर्च गाड़ियों पर ही बताया जा रहा है.
कुलस्ते ने मंडला से 40 लाख रुपए का हिसाब दिया
मंडला से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने 40 लाख रुपये का हिसाब देते हुए कहा है कि यह रकम हेलीपैड और गाड़ियों पर खर्च के रूप में है. इसके अलावा मंडला लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई चुनावी सभाओं और पर्चों पर भी खर्च बताया गया है. मंडला और डिंडौरी में ही वाहनों पर सबसे ज्यादा खर्च बताया जा रहा है। उन्होंने अपने चुनाव खर्च में खाद्य सामग्री का भी जिक्र नहीं किया है.
मंडला से ओमकार मरकाम ने 7 लाख रुपए का हिसाब दिया
MP Lok Sabha Seat Shahdol Mandla Election Expenditure Details: मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम ने 7 लाख 6 हजार रुपये का हिसाब देते हुए कहा है कि गाड़ियों, लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई चुनावी सभाओं और पर्चों पर भी खर्च किया गया है. सबसे ज्यादा खर्च गाड़ियों पर ही बताया जा रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS