पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर शादी की, सस्पेंड: मुबारिक ने अनिल बनकर में युवती को फंसाया, गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात कराया

MP Khandwa policeman got married by changing his name suspended: एमपी के खंडवा में नाम बदलकर महिला से दोस्ती करने और फिर शादी करने वाले पुलिसकर्मी मुबारिक खान को शनिवार को झाबुआ एसपी ने निलंबित कर दिया है। पीड़ित महिला ने गुरुवार को झाबुआ में अपने पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
महिला ने शिकायत में बताया था कि मुबारिक शेख ने अनिल सोलंकी बनकर उससे दोस्ती की और शादी की। मैं दो बार गर्भवती हुई, दोनों बार मेरा जबरन गर्भपात करा दिया गया। इतना ही नहीं उसने मुझे बिना बताए दूसरी शादी भी कर ली। झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्कर ने बताया कि मुबारिक खान कोतवाली थाने में पदस्थ है। महिला ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि उस पर शून्य में मामला दर्ज कर खंडवा कोतवाली भेज दिया गया है। मुबारिक को निलंबित कर दिया गया है।

खंडवा में कॉलेज के दौरान हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि वह 2014-15 में कॉलेज के लिए खंडवा आई थी। यहां वह हॉस्टल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पुलिस लाइन में रहने वाले मुबारिक शेख से हुई। वह मुझसे अनिल सोलंकी बनकर मिला। पहले साल के बाद मैं एक कमरे में रहने लगी। करीब 4 साल तक अनिल मेरे साथ रहा। वह मुझसे शादी के लिए कहता रहा।
करीब तीन साल पहले अचानक एक दिन मेरे हाथ उसकी नेम प्लेट लग गई। उस पर उसका नाम मुबारिक शेख लिखा था। जब मैंने उससे पूछा कि उसने अपनी पहचान क्यों छिपाई तो उसने कहा- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता था, इसलिए मैंने ऐसा किया।
वह दो बार गर्भवती हुई, जबरन कराया गर्भपात
इसके बाद मुबारिक ने कोर्ट मैरिज कर ली और दोनों साथ रहने लगे। वे दो साल तक साथ रहे, इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार मुबारिक ने जबरन कराया गर्भपात। कुछ समय बाद उसका तबादला झाबुआ हो गया।
मैं उससे कहती रही कि मुझे साथ ले चलो, मेरे परिवार के पास ले चलो, लेकिन वह मुझे नहीं ले गया। फिर मैं जबरदस्ती झाबुआ चली गई। वहां एक साल तक एक कॉलोनी में रही। वह मुझे वहां नहीं रखना चाहता था, इसलिए उसने मेरे साथ मारपीट की और मारपीट की।
उसने 2022 में फिर से शादी की, उसके दो बच्चे हैं
महिला ने बताया कि उसने 2022 में फिर से शादी की है। मुबारिक खान को उससे दो बच्चे भी हैं। मेरे बच्चे नहीं हैं, क्योंकि वह मेरा गर्भपात करवाता था। पहले वह मुझे 5 हजार रुपए प्रतिमाह देता था, टीआई से शिकायत करने पर वह मुझे 7 हजार देने लगा। इसके बाद 2024 में उसने मुझे कार दिलाई, फिर उसकी 3 हजार रुपए की किश्त काटने लगा। अब वह मेरी पढ़ाई की किश्त भी नहीं भरता।
सोशल मीडिया से मिली पत्नी और बच्चा
एक दिन महिला ने सोशल मीडिया पर उसके साथ एक महिला की फोटो देखी। उसने उस महिला से संपर्क किया तो पता चला कि वह उसकी पत्नी है और उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं। जब मैंने उससे बात की तो मैंने बताया कि मेरी शादी मुबारिक से हो चुकी है।
उसने पूछा कि तुम्हारी शादी कब हुई, मैंने बताया कि मेरी शादी 2020 में हुई है। मैंने बताया कि पहले वह मुझसे मिलने आता था लेकिन 5 महीने से नहीं आया है। वह पैसे भी देता है। इसके बाद वह कहने लगी कि तुम उसे ब्लैकमेल करते हो।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS