ट्रेंडिंगस्लाइडर

BJP नेता के क्रेशर पर अटैक: प्लांट में बेकाबू हुई भीड़, जान बचाकर छुपते भागे नेताजी, तोड़फोड़ और फूटा गुस्सा, पुष्पराजगढ़ में अनहोनी का खतरा, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन ! देखिए VIDEO

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से सटे डिंडोरी जिले में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के क्रेशर पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया है. नेता जी को जान बचाकर छुपना पड़ा. क्रेशर संचालक नियमों की अनदेखी कर रहा है. सभी नियमों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे. अवैध ब्लास्टिंग से गाँव में भय का माहौल है. जब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा, तो क्रेशर में घुसकर थोड़फोड़ कर दी. ठीक इसी तरह पुष्पराजगढ़ में माफिया हावी है. गांव के ग्रामीण भी इसका विरोध जता रहे हैं, कहीं डिंडोरी की तरह यहां का भी हाल न हो जाए ! पुष्पराजगढ़ में भी अनहोनी का खतरा बना हुआ है, क्योंकि ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है.

दरअसह डिंडोरी की यह घटना 15 मई की है. जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. भाजपा नेता के माध्यम से उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर सिटी कोतवाली में 4 नामजद व 3 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

पुष्पराजगढ़ में क्रेशर बने जी के जंजाल ! ओवरलोड ट्रकों से जर्जर हो रहीं सड़कें, अवैध खदानों से बेहिसाब पत्थर, गिट्टी लोड दौड़ रहीं गाड़ियां, सरस्वती माइनिंग समेत क्रेशरों की भरमार, एक्शन से खौफ खा रहा सिस्टम ?

भाजपा नेता कृष्णा परमार ने शहर कोतवाली डिंडोरी में लिखित शिकायत दी थी कि उनका कोल्हू खिरसारी गांव में लगा हुआ है. जिसमें चारदीवारी भी है. धूल उड़ने की शिकायत पर बड़ी संख्या में खरसारी के ग्रामीण पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए पथराव कर दिया. कृष्णा परमार जान बचाकर कोल्हू में बने कमरे में छिप गए.

पुष्पराजगढ़ में अनकंट्रोल हुए क्रेशर संचालक: अफसरों की नाकामी से 10 की जगह 60 फीट अवैध खनन, नहीं करा पा रहे खनिज नियमों का पालन, आखिर माजरा क्या है साहब ?

ग्रामीणों ने क्रेशर में खड़े ट्रक, जीसीबी, वाहन, बाइक व सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिससे करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. डिंडोरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर 4 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

वही खिरसारी के ग्रामीणों ने भी क्रेशर संचालक भाजपा नेता कृष्णा परमार के खिलाफ अवैध ब्लास्टिंग करने की शिकायत की हैं. ब्लास्टिंग से जुड़े दस्तावेज कोतवाली पुलिस के पास संचालक ने जमा नहीं किया. इस मामले पर भी जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि अवैध ब्लास्टिंग से गाँव में भय का माहौल है.

पुष्पराजगढ़ में मौत बांट रहा क्रेशर: प्लांट में मजदूर को लगा करंट, जल गए शरीर के अंग, अस्पताल में गिन रहा सांसें, न मदद और न कराया इलाज, पढ़िए सरस्वती मिनरल्स के काले कारनामे

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button