जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

जबलपुर में नदी में गिरी स्कॉर्पियो, 4 की मौत: 2 की हालत गंभीर; शव निकालने के लिए कार का गेट सरिए से तोड़ना पड़ा

MP Jabalpur Scorpio fell into river 4 people died: एमपी के जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर एक तेज रफ्तार एसयूवी पुल से नीचे सोमती नदी में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी लोग चरगवां से जबलपुर आ रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी04 बीए 6954 में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार की बॉडी को क्राउबर से फैलाया और अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। दोनों घायल बोलने की हालत में नहीं थे।

इनमें मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35) निवासी चौकीताल और जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी (36) निवासी चौकीताल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मृतक भी भेड़ाघाट थाने के चौकीताल गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

कार में कुल 6 लोग सवार थे, बकरा भी था

चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को एक सफेद स्कॉर्पियो में सवार 6 लड़के चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे। जैसे ही कार सोमती नदी के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की कार में एक बकरा भी था, जो जीवित है।

हादसे में इनकी गई जान

किशन पटेल पिता गुलजारीलाल पटेल (35)
महेंद्र पटेल पिता तीरथ पटेल (35)
सागर पटेल पिता राजेश पटेल (17)
राजेंद्र पटेल पिता नारायण पटेल (36)

प्रत्यक्षदर्शी बोले- अचानक तेज आवाज आई

प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार कार MP04 BA 6954 जबलपुर की तरफ जाती दिखी थी, अचानक तेज आवाज आई। गांव के लोग दौड़कर पुल के पास पहुंचे तो देखा कि कार पुल से 30 फीट नीचे गिरी है।

गांव के लोगों ने तुरंत ही पुलिस और 108 को सूचना दी। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिनके साथ मिलकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button