जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

महाकुंभ से रहे आ रहे 7 लोगों की मौत: दूसरे कार के एयरबैग ने बचाई 6 यात्रियों की जान, 80 की स्पीड में ट्रक का टायर फटने से हादसा

MP Jabalpur Maha Kumbh car truck accident death update: हैदराबाद निवासी टीवी प्रसाद (43) बुधवार को अपने दोस्तों के साथ चाय पीने बैठे थे। अचानक महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाने की योजना बनी। सभी ने एक स्वर में सहमति जताई। प्रसाद बैंक ऑफ बड़ौदा में वरिष्ठ प्रबंधक थे, जबकि उनके अन्य दोस्त व्यवसायी थे। प्रसाद ने अपने दोस्तों से कहा कि शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी है, इसलिए हम शनिवार दोपहर को हैदराबाद से निकलेंगे। बुधवार तक घूमने के बाद आराम से घर वापस आ जाएंगे।

सभी को सुझाव पसंद आया। हैदराबाद में ही एक ट्रैवल एजेंसी से ट्रैवलर बुक किया गया। शनिवार को 8 दोस्त प्रयागराज के लिए निकल पड़े। कुंभ में स्नान करने के बाद मंगलवार सुबह जैसे ही ट्रैवलर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी पहुंचे, उनकी कार सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सभी करीबी दोस्त हर जगह साथ जाते हैं

हैदराबाद निवासी टीवी प्रसाद बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक थे। उनके दोस्त नवीनाचार्य, बालकृष्ण, बी. संतोष, जी आनंद, शशि, मल्लेश, रवि व्यवसायी थे। वे जहां भी जाते, साथ ही जाते। जाम में फंसने के कारण सभी सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। स्नान करने के बाद रात वहीं रुके। सोमवार रात प्रसाद ने महाकुंभ से सेल्फी लेकर अपने परिजनों को पोस्ट की। परिजनों को भी नहीं पता था कि यह प्रसाद की जिंदगी की आखिरी फोटो है।

बाथरूम के नल के पानी से बना खाना: डॉक्टरों को खिलाया गया, MP के इस मेडिकल कॉलेज का है यह कारनामा

ओवरलोड ट्रक 80 की स्पीड से चल रहा था

मंगलवार तड़के प्रयागराज से गाड़ी निकली थी। सुबह 9.15 बजे बरगी गांव के पास पहुंचते ही जबलपुर से कटनी जा रहे ओवरलोड ट्रक का अगला पहिया तेज धमाके के साथ फट गया। इसके बाद वह 100 मीटर तक घसीटता हुआ प्रयागराज से जबलपुर जा रही ट्रैवलर से टकरा गया। ट्रैवलर का आधा हिस्सा ट्रक के नीचे फंसा था, जबकि आधा पुल की रेलिंग में था। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल सिहोरा थाने को घटना की सूचना दी।

एनएचएआई की क्रेन भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के दौरान लोग ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच ट्रैवलर में फंसे हुए थे। इसलिए ग्रामीणों ने सबसे पहले ट्रक में भरी बोरियों को खाली किया और फिर क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। घटना के समय नवीनाचार्य और बालकृष्ण श्रीराम की सांसें चल रही थीं, जिन्हें तत्काल 108 की मदद से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

री-मोल्डिंग टायरों पर चल रहा था ट्रक

जबलपुर से पुट्टी की बोरियां लेकर कटनी जा रहे ट्रक (एमपी20-जेडएल9105) को प्यासी नाम का व्यक्ति चला रहा था। जैसे ही ट्रक बरगी गांव के पास पहुंचा, सामने के दाहिने हिस्से का टायर फट गया, जिसके बाद लहराता हुआ ट्रक सामने से आ रहे ट्रैवलर (एपी29-डब्लू1525) से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक प्यासी मौके से फरार हो गया। उसका मोबाइल बंद है।

बाथरूम के नल के पानी से बना खाना: डॉक्टरों को खिलाया गया, MP के इस मेडिकल कॉलेज का है यह कारनामा

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक ओवरलोड था, इसके अलावा उसके टायर या तो घिस चुके थे या फिर री-मोल्डिंग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कमजोर टायर लगाकर ट्रकों में ओवरलोडिंग करने के कारण अक्सर हाईवे पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। इन ट्रकों की न तो पुलिस जांच करती है और न ही आरटीओ।

एयरबैग खुलने से बची 6 लोगों की जान

मंगलवार की सुबह ट्रैवलर के पीछे हैदराबाद की एक कार आ रही थी, जिसे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर होते ही पीछे से आ रही किआ कार भी टकरा गई। इस कार में हैदराबाद के ड्राइवर समेत 6 लोग बैठे थे। कार के ट्रैवलर से पीछे से टकराने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण इसमें बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं। सिहोरा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी कार से हैदराबाद भेज दिया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button