
इंदौर। एमपी के इंदौर में एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शरीर को काट कर दफना दिया. उसका सिर, धड़ और हाथ-पैर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब 19 साल के बेटे ने अपने दोस्तों को इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मां ने पिता को मारकर बाथरूम में दफना दिया. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर की तलाशी शुरू की.
दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, CG के पति-पत्नी MP में घायल
पुलिस ने पहले बाथरूम की खुदाई की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. तब महिला ने दूसरी जगह बताई. जब वहां जेसीबी से खुदाई की गई तो पति का शव 6 फीट की गहराई में मिला. मृतक का शव बोरे में बंद मिला. पुलिस उसके हाथ, पैर और गर्दन की तलाश कर रही है. खुदाई अभी भी जारी है.
टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उमरीखेड़ा के पास कंकड़ में रहने वाली 40 वर्षीय सुनीता ने अपने पति बबलू की हत्या कर दी. पूछताछ में पता चला कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. इसके बाद सुनीता ने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक सुनीता बार-बार अपना बयान बदल रही है.
हाथ, पैर, गर्दन सभी अलग-अलग जगहों पर लगाए गए हैं
सुनीता का पति बबलू आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. इसी दौरान उसकी रिजवान (35 साल) से दोस्ती हो गई. दोनों ने 5 फरवरी को दाल-बाटी बनाई. बबलू को दाल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. इससे वह बेहोश हो गया. सुनीता और रिजवान ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके हाथ, पैर, गर्दन और धड़ को काट दिया गया. पुलिस के मुताबिक महिला ने उसके शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंके और शव को जमीन में गाड़ दिया.
ससुर ने किया कुदाल से कत्ल: एक ही घर में अलग रहती थी बहू, लिपाई के दौरान हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार
बेटे ने खोला दफन का राज
महिला का 19 साल का बेटा नशे का आदी है. बुधवार को उसने अपने दोस्तों के सामने शराब के नशे में कहा कि मां ने पिता को मारकर बाथरूम में दफना दिया है. इसके बाद गुरुवार को सूचना मिलते ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक महिला पहले गणेशधाम कॉलोनी में रहती थी. आठ दिन पहले वह उमरीखेड़ा कंकड़ में रहने आई थी. उनके घर में भी खुदाई का काम चल रहा था. पड़ोसियों के पूछने पर उसने बाथरूम बनवाने की बात कही.
एक दोस्त की तलाश
पुलिस सुनीता के दोस्त रिजवान की तलाश कर रही है. दोनों ने मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. दोस्त अभी तक इस मामले में पकड़ में नहीं आया है, लेकिन सुनीता और उसके रिश्ते का मामला सामने आया है. इस वजह से बबलू को सड़क से हटा दिया गया है.
बेटे ने किया मामले का पर्दाफाश
सुनीता और बबलू के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा प्रशांत (19) नशे का आदी है. इससे नशे की हालत में दोस्तों के सामने मां की करतूत उजागर हो गई. पुलिस मुखबिर के दोस्त और प्रशांत के छोटे भाई ध्रुव की तलाश कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001