14 दोस्त, 15 अगस्त और 3 मौत: छुट्टी मनाने गए थे फ्रेंड्स, देखते ही देखते कुंड में डूबे, LIVE VIDEO वायरल
Three friends immersed in Bhairav Kund: मध्यप्रदेश के देवास जिले के भैरव कुंड में डूबने से तीन दोस्तों की मौत हो गई. इंदौर से 14 दोस्त 15 अगस्त की छुट्टियाँ मनाने गए थे. इनमें से तीन युवक झरने के पास गहरे पानी में चले गये. डूबने का वीडियो भी सामने आया है. 30 जुलाई को भी भैरव कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी थी.
भैरव कुंड का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि तीन युवक डूब रहे हैं. उसके साथ के दो युवक तैरकर किनारे आ गये. अन्य साथी वहां मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई आगे नहीं आया. लोग बचा लो बचा लो चिल्लाते रहे. देखते ही देखते तीनों डूब गये.
मृतकों में यासीन (26) निवासी चंदन नगर इंदौर, सुफियान (30) निवासी खजराना इंदौर और जफर (30) निवासी ग्रीन पार्क इंदौर हैं. रात तक शव नहीं मिले. आज फिर शवों की तलाश बाहर निकाला गया.
देखिए वीडियो
बता दें कि भैरव कुंड में बारिश के दौरान झरना फूट पड़ता है. इस नज़ारे को देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं. 15 दिनों में यहां पांच लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS