MP में जिंदा जलने से 7 लोगों की मौत: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जल गई 7 जिंदगियां, 8 लोग बुरी तरह झुलसे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक इमारत में देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है.
दरअसल इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार देर रात की एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस बिल्डिंग में 8 फ्लैट थे. जिसमें लगभग सभी भरे हुए थे. आगजनी की घटना के बाद अचानक कोहराम मच गया और आग ने विकराल रूप ले लिया.
जिसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस फायर बिग्रेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक आग लगने से 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही 5 मृतकों की शिनाख्त हो गई है.
जिन लोगों की आग में झुलसने से मौत हुई है, वह इस बिल्डिंग में किराए से रहते थे. इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करने आए थे. कुछ लोग नौकरी करते थे. नींद से जागे लोग कुछ समझ पाते तब तक कुछ की जिंदा जलने और कुछ की दम घुटने से मौत हो गई. मरने वालों की पहचान ईश्वरसिंह सिसौदिया (45), नीतू सिसौदिया (45), आशीष (30), गौरव (38), आकांक्षा (25) के रूप में हुई है.
इंदौर की घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001