अदालत में नौकरियों की बाढ़: MP हाईकोर्ट में 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

जबलपुर। मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. हाईकोर्ट के मुताबिक सभी जिला और सत्र न्यायालयों में 4 ग्रेड कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. जिसमें 708 पदों में ड्राइवर, माली, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर शामिल हैं. आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म 9 नवंबर से शुरू होगा और 24 नवंबर आखिरी तारीख है.
चालक और चपरासी के लिए पात्रता
जबलपुर हाईकोर्ट के अनुसार समस्त जिला एवं सत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को हटा दिया गया है. इंटरव्यू के बाद लोगों का चयननित कर भर्ती किया जाएगा. ड्राइविंग ड्राइवर के लिए योग्यता 10वीं पास जबकि बाकी पद के लिए 8वीं पास होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए आप उच्च न्यायालय की वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर जा सकते हैं.
परीक्षा शुल्क और आयु भी निर्धारित
हालांकि हाईकोर्ट में पद बढ़ या घट सकता है. इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इन पदों शामिल होने के लिए आयु भी निर्धारित की गई है. सामान्य की आयु पुरुष 40 वर्ष, महिला 45 वर्ष और एससी और एसटी के लिए 45 वर्ष है. सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 8 रुपए है. इसकी घोषणा 27 अक्टूबर को की गई थी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें