जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

PWD के सब इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई: महिला बोली- नौकरी के बहाने बुलाया, फिर गलत हरकतें की

MP Gwalior Dabra PWD sub-engineer beaten with slippers: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। युवती ने सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह पर नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

दतिया निवासी रामस्वरूप कुशवाह डबरा में पदस्थ हैं। एक परिचित ने उनकी मुलाकात एक युवती से कराई, जिसे नौकरी की जरूरत थी। इंजीनियर उसे नौकरी का भरोसा दिलाता रहा। रविवार शाम को उसने युवती को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया। युवती का आरोप है कि वह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा। जैसे ही युवती को इंजीनियर के इरादे का पता चला, उसने गुस्से में इंजीनियर की पिटाई कर दी।

युवती ने कहा, “तुमने मुझे बहुत परेशान किया है”

वीडियो में युवती कहती सुनाई दे रही है, “तुमने मुझे बहुत परेशान किया है। तुमने मुझे अपनी बहन बना लिया है। तुमने बहुत सी जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं। मैं अभी पुलिस को बुलाऊंगी।” युवती ने इंजीनियर को पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर चप्पलों से पीटा। इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उसे परिसर से बाहर निकालने के बाद भी पीटना जारी रखा। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से फरार हो गया।

एक सिर वाले ‘रावण’ का आतंक: बदमाश ने कैमरे के सामने कपड़े उतरवाए, फिर नंगा कर बेल्ट से पीटा, फैलाना चाहता है अपना खौफ

वीडियो वायरल हुआ, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई

इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना के बाद सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि दो लोग एक महिला के साथ आए और मेरे साथ मारपीट की। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, बाद में बात करूंगा।

पुलिस का बयान

डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक युवती ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button