मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाइए: MP में पति बोला- उसके 4 बॉयफ्रेंड हैं, वह मुझे भी मरवा सकती है

MP Gwalior Chief Minister please punish my wife:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति अपनी ही पत्नी से जान को खतरा बताते हुए बीच चौराहे पर धरने पर बैठ गया है। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। युवक एक कागज भी दिखा रहा है।
उस पर लिखा है- मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है। देश में पत्नी द्वारा बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के हाल ही में कई मामले सामने आ चुके है। मेरी पत्नी के भी 3-4 बॉयफ्रेंड हैं।
शिकायतकर्ता का नाम अमित कुमार सेन (उम्र 38 वर्ष) है। वह ग्वालियर के जनकपुरी का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के तीन-चार प्रेमी हैं। फिलहाल वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है।
मेरी पत्नी ने मेरे बेटे को मरवा दिया, मैं भी डरा हुआ हूं
अमित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी है। उसकी पत्नी छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई है। अमित ने आशंका जताई है कि मेरठ के ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ की तरह मेरी भी हत्या हो सकती है, क्योंकि मेरी पत्नी का प्रेमी लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरना
अमित के मुताबिक, उसने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब उसे न्याय नहीं मिला तो वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
पुलिस ने कहा- अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर पहले शिकायत दर्ज कराई गई है तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS