डिंडोरी में आचार संहिता का उल्लंघन पर नोटिस: कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी, 48 घंटे के अंदर देना होगा जवाब
गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी को कारण बताओ नाटिस जारी किया गया है। यह नोटिस रिटर्निंग ऑफिसर ने आचार सहिंता के उल्लंघन करने पर दिया है। दोनों प्रत्याशियों को 48 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए है।
कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को नोटिस जारी
कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम का कार्यक्रम ग्राम कुकर्रामठ में सभा के लिए समय दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन नियत समय पर सभा बंद नहीं की गई और धार्मिक स्थल के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया गया, जो कि आदर्श आचार संहिता एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
निर्दलीय प्रत्याशी रुदेश परस्ते को नोटिस जारी
निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते ने उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के समीप एल.ई.डी. स्क्रीन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि में किया जा रहा है। जबकि शासकीय विद्यालय के 200 मीटर के दायरे में आता है। प्रचार वाहन में अनुमति से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर विकासखंड करंजिया में भ्रमण किया जा रहा है। 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। ऐसी स्थिति में यह कृत्य म.प्र. संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 एवं आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
48 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश
रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में उल्लेखित उक्त नियमों के उल्लंघन पर क्यों न एफआईआर दर्ज की जाए। 48 घंटे के भीतर जवाब तलब करने कहा गया है।