जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

सिलेंडर ब्लास्ट होने से 4 लोग जिंदा जले: MP में सोते समय पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत, सिंगल रास्ता होने से रेस्क्यू में आई दिक्कत

MP Dewas cylinder blast 4 people died: मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नीचे डेयरी में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी। पहली मंजिल पर डेयरी उत्पाद रखे हुए थे, जिससे आग बेकाबू हो गई। घटना नयापुरा इलाके की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। करीब तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार को बचाना शुरू किया, लेकिन ऊपर जाने का रास्ता संकरा होने के कारण टीम उन्हें नहीं बचा पाई।

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हादसे में दिनेश कारपेंटर (35), उनकी पत्नी गायत्री कारपेंटर (30), बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुनीत गेहलोत मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम जांच करेगी।

पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवती को नंगा किया VIDEO: MP में बदमाशों ने कहा- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे, मारपीट कर पैसे भी छीने

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही

एसपी पुनीत गेहलोत ने बताया कि नयापुरा में डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर की दुकान नीचे थी और उनका परिवार ऊपर रहता था। जिस समय आग लगी उस समय दिनेश कारपेंटर और उनका परिवार घर में मौजूद था। अभी पुलिस टीम मौके पर है। फोरेंसिक टीम के साथ आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना है कि पहली मंजिल पर कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा था, इसकी जांच चल रही है।

सिंगल रोड होने से बचाव में दिक्कत आई

नगर निगम अग्निशमन विभाग के अभिनव चंदेल ने बताया कि सुबह 4:48 बजे नयापुरा क्षेत्र में आर्यन मिल्क कॉर्नर में एलपीजी सिलेंडर फटने की सूचना मिली। हमारी तीन दमकलें मौके पर पहुंची। एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चों के शवों को रेस्क्यू किया गया। सिंगल रोड होने के कारण इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क पर मलबा पड़ा होने के कारण आग बुझाने और बचाव कार्य में दिक्कत आई। मिल्क कॉर्नर में फटा एलपीजी सिलेंडर वहीं मिला है। मौके पर अन्य एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे। पहली मंजिल पर डेयरी उत्पाद भी रखे थे।

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को लोकेशन नहीं पता थी

पड़ोसी राजेश गोयल ने बताया, सुबह करीब 5 बजे मुझे पता चला कि दुकान के पास आग लगी है। मैं तुरंत घर से मौके के लिए निकला। फायर ब्रिगेड शालिनी रोड पर तैनात थी। मुझे लगा कि यहां भी आग लगी होगी। फायर कर्मियों ने मुझे बताया कि उन्हें नयापुरा की लोकेशन नहीं पता। इससे उनकी लापरवाही जाहिर होती है।

पिछले 7 साल से चला रहे थे डेयरी

दिनेश कारपेंटर मूल रूप से देवास जिले के विजयगंज मंडी रोड स्थित बाजेपुर गांव के निवासी थे। वे पिछले डेढ़ साल से नयापुरा में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए से रह रहे थे। वे करीब 7 साल से दूध की डेयरी चला रहे थे। बेटी इशिका चौथी और चिराग पहली कक्षा में था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button