जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अमरकंटक-राजेंद्रग्राम के बीच ASI को बदमाशों ने पीटा: लात-घुसों से मारा, पिस्टल लूटकर भागे, अब 10 आरोपी गिरफ्तार

Deadly attack on ASI Ishwar Yadav on Amarkantak-Rajendragram main road: अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाने में पदस्थ एएसआई ईश्वर यादव पर जानलेवा हमला किया गया। अमरकंटक-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर ग्राम नोनघाटी के पास 8 से 10 बदमाशों ने बाइक रोककर एएसआई को घायल कर दिया। बदमाशों ने उनकी सर्विस पिस्टल भी लूट ली। सूचना मिलने पर अमरकंटक थाने की टीम मौके पर पहुंची।

अनूपपुर में शादीशुदा महिला की हत्या: पति से विवाद के बाद ड्राइवर से हुई दोस्ती, शादी के लिए दवाब डालने पर मार डाला, गिरफ्तार

एएसआई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्रां में भर्ती कराया गया। यहां वह करीब पांच घंटे तक बेहोश रहे। मंगलवार देर रात उसे जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई।

ये है पूरा मामला

एएसआई ईश्वर यादव ने बताया कि मैं फ्लैग मार्च ड्यूटी पर था। यहां से मैं अपनी बाइक (एमपी 52 एम 5062) से कटनी जा रहा था। कंट्रोल रूम अनूपपुर की सूचना पर मुझे कटनी से अमरकंटक पुलिस बल लाना पड़ा। मेरे पास सुरक्षा के लिए एक सरकारी पिस्तौल और पाँच कारतूस थे।

मंत्री बिसाहूलाल का कथित ऑडियो वायरल! कहा- गाड़ी दिला दूंगा, मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं’, महिला बातचीत कर घर बुला रही

रात करीब 8 बजे जैसे ही मैं ग्राम नोनघाटी पहुंचा तो अमरकंटक-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर करीब 8-10 लड़के बाइक सवारों को परेशान कर रहे थे। उन्होंने मुझे भी रोका, मैं पीछे हट गया और सब इंस्पेक्टर बीएल गौलिया थाना अमरकंटक को सूचना दी। इसी बीच बदमाश मेरे पास आए तो मैंने पूछा कि यात्रियों को क्यों परेशान कर रहे हो।

छाती और पसलियों में गंभीर अंदरूनी चोट

मैं अमरकंटक थाने से एएसआई ईश्वर यादव हूं, आपकी हरकतें दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। इसके बाद उसने मेरे साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। मैं कुछ देर तक उनसे जूझता रहा, लेकिन संख्या में अधिक होने के कारण उन्होंने मुझे लात-घूंसों से मारा। इसके कारण मेरी छाती और पसलियों में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं।’ बदमाश मेरी सर्विस पिस्टल अपने साथ ले गए।

एडीजीपी पहुंचे राजेंद्रग्राम 

घटना के बाद शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अमरकंटक फ्लैग मार्च से लौटते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम पहुंचे। सुबह होने से पहले ही अमरकंटक पुलिस ने ग्राम नोनघाटी में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर सर्विस रिवॉल्वर बरामद कर लिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button