जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

पंडित की भविष्यवाणी बहू की होंगी 5 बेटियां: दो बेटियों के जन्म के बाद ससुराल वाले परेशान करने लगे, बेटा पैदा करने बना रहे दवाब, अब कह रहे घर से चली जाओ

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहू को ससुराल से बेदखल करने का मामला सामने आया है. वो भी इसलिए, क्योंकि पंडित ने कहा है कि बहू की पांच बेटियां होंगी. तभी से परिजन उसे घर से भागना चाहते हैं. अब बहू अपनी शिकायत करने थाने पहुंची है. पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राम स्टील इलाके की है.

पीड़ित महिला लक्ष्मी खत्री ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की रहने वाली है. उसकी शादी 6 साल पहले शिवपुरी के भूपेंद्र खत्री से हुई थी. यह शादी उसके पति, ननद और मैट्रिमोनियल वेबसाइट की लड़की ने झूठ बोलकर कराई थी.

ससुराल वाले खुद को राजपूत कहते थे. उसने मुझे अपने पास तीन घर होना बताया था. शादी के बाद वह पति के साथ शिवपुरी आ गई, जहां उसे पता चला कि वह राजपूत नहीं, बल्कि खत्री है. उनका अपना कोई घर भी नहीं है.

लक्ष्मी खत्री ने बताया कि ससुराल वालों की सच्चाई जानने के बाद वह अपने माता-पिता के चलते चुप रही. चार साल से वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रही है. इस बीच उनकी दो बेटियां भी है. सब कुछ ठीक चल रहा था.

अचानक पति, सास-ननद के स्वभाव में परिवर्तन आ गया. शराब पीकर पति मारपीट करने लगा. पैसे की मांग करने लगा. इसके साथ ही ससुराल वाले लगातार बेटा पैदा करने का दबाव बना रहे थे. वह सब कुछ सह रही थी.

लक्ष्मी खत्री ने बताया कि दो बेटियां होने के बाद एक पंडित से पूछकर उसके ससुराल वाले आए थे. पंडित ने पति से कहा था कि उसकी पत्नी की पांच बेटियां होंगी. उस दिन के बाद से ससुराल वालों का उत्पीड़न बढ़ता गया. हर दिन पति शराब के नशे में आ जाता है और उसके साथ मारपीट करता है. घर से निकलने को कहता है.

शहर कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खमरिया का कहना है कि बीती रात लक्ष्मी खत्री अपने पति भूपेंद्र खत्री और सास की शिकायत लेकर सिटी कोतवाली थाने आई थी. आज लक्ष्मी ने आवेदन किया है. दोनों के बीच सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं. मामला नहीं सुलझने पर कार्रवाई की जाएगी.

Show More
Back to top button