![MP में तलवार से काट डाला: जादू-टोना के शक में बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, खेत में मिली खून से लतपथ लाश, इलाके में सनसनी MP में तलवार से काट डाला: जादू-टोना के शक में बुजुर्ग दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, खेत में मिली खून से लतपथ लाश, इलाके में सनसनी](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220423-WA0009.jpg?fit=768%2C512&ssl=1)
जबलपुर: जादू टोना के शक में 10 दिन के भीतर 3 हत्याओं ने जबलपुर को झकझोर कर रख दिया है. पहले कुंडम, फिर माधोताल और अब खमरिया की जादू टोने के शक में हत्या कर दी गई. शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे खमरिया के पिपरिया में खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग दंपति पर एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया.
युवक को दंपत्ति पर जादू टोना करने का शक था. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
बेलखडू कटंगी निवासी सौरभ पटेल ने ठेके पर खेत लिया है. खेत में एक कमरे का घर बनाया गया है. उसने बरगी के झपनी सगड़ा निवासी छेदीलाल गौर को खेत की देखभाल के लिए काम पर रखा था. छेदीलाल खेत में ही रहकर अपनी पत्नी रुक्मणी बाई का पालन-पोषण करता था.
शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे दंपती अनिल यादव के खेत में बने मकान में बैठे थे, तभी कपिल यादव तलवार लेकर पहुंचे और दंपति पर हमला कर दिया.
गर्दन और सिर में चोट लगने से रुक्मणी बाई गौर की मौके पर ही मौत हो गई. छेदीलाल गौर के कंधे और हाथ में चोट आई है. उसका इलाज मेडिकल कॉलेज (जबलपुर मेडिकल कॉलेज) में चल रहा है।
पिपरिया निवासी कपिल यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. वह शराब और गांजा पीने का आदी है. बुजुर्ग दंपति एक साल पहले अपने खेत में काम करता था.
वह सौरभ पटेल के कॉन्ट्रैक्ट फार्म की रखवाली भी करता था. उसे शक था कि मोहल्ले में गमी और परेशानी का कारण जादू टोना है.
एएसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. असली वजह गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी. खमरिया पुलिस को डायल-100 पर हत्या की खबर मिली. थाना के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डायल-100 की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस (जबलपुर पुलिस) ने हत्या का मामला दर्ज कर कपिल की तलाश शुरू कर दी है.