शहडोल। सबको उम्मीद थी कि ये साल 2022 बीते साल जैसा दुखदायी नहीं होगा, लेकिन सारी उम्मीदें टूटती जा रही हैं. कहीं हादसे, को कहीं आग तो कहीं पानी में डूबने से मौत की खबर ने दिल दहला दिया है. शहडोल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा अब भी सदमे के कारण बेहोश है. इलाके में मातम पसर गया है. नए साल में भी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहडोल में नया साल एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है. मिली जानकारी के मुताबिक पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. बड़े भाई की मौत की खबर छोटा भाई सह नहीं सका. उसने सदमे में आकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं आरक्षक के पद पर तैनात एक भाई अभी भी बेहोश है. एक ही परिवार में एक दिन में दो मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है.
दरअसल, सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा निवासी 27 वर्षीय उपेंद्र मिश्रा अपने 5 दोस्तों के साथ नरवर सोन नदी पिकनिक मनाने गया था. सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान उपेंद्र गहरे पानी में पहुंच गया. गहरे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. दोस्त भी अपने दोस्त को बचा नहीं सके.
बड़े भाई की मौत की खबर सुनते ही छोटे भाई शिवेंद्र ने भी फांसी लगा ली. लोगों का कहना है कि उपेंद्र और शिवेंद्र दोनों भाई कम दोस्त ज्यादा थे. दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे. शायद यही वजह रही कि शिवेंद्र भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और मौत को गले लगा लिया.
इन दोनों में बड़ा भाई सुदीप जो जिले के खैरहा थाने में आरक्षक के पद पर तैनात है. वह भी अपने छोटे भाईयों की मौत से सदमे में है. इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में मातम छाया है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला कायम कर शिवेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001