स्लाइडर

MP Crime: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक करोड़ 63 लाख रुपये की ठगी, बाप-बेटे की शातिर जोड़ी गिरफ्तार

विस्तार

ग्वालियर में डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर लगभग पौने दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नोएडा (यूपी) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की 11 चेक बुक, दो पासबुक, छह एटीएम-क्रेडिट कार्ड और चार मोबाइल बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि लोगों को डिजिटल करेंसी में निवेश करवाकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे। लेकिन डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस नहीं करते और निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे।

शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में रहने वाले फरियादी अजय कुमार टंडन ग्वालियर एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया, जेवरिया सर्विस क्लब इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के लोगों द्वारा उसके साथ लगभग पौने दो करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शातिर ठगों ने ऑनलाइन डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा 1,63,38,750 रुपये), यूएसडीटी (लगभग 7,10,000 हजार रुपये), एटीसी कॉइन (लगभग 30 लाख रुपये) की धोखाधड़ी की गई है।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर SSP के निर्देश पर थाना क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर ठगों की तलाश शुरू की। टेक्निकल चीजों के सहारे क्राइम ब्रांच आरोपियों के ठिकाने नोएडा तक पहुंच गई और आरोपियों की घेराबंदी कर नोएडा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ग्वालियर ले आई।

लाभ का लालच देते थे…

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शातिर ठगों की गैंग डिजिटल करेंसी में लोगों को निवेश करवाकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे और डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस न करके अपने व्यवसाय में लगा देते थे। उसके बाद निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे। आरोपियों ने क्रिप्टोकाका.कॉम और क्रिप्टोइनबॉक्स.कॉम वेबसाइट पर डिजिटल कॉइन के माध्यम से निवेश कराया गया था।

साथ ही ठगों की गैंग यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से चैनल बनाकर विभिन्न विडियो द्वारा डिजिटल करेंसी को आरोपी की वेबसाइट पर निवेश करने के लिए लुभाने हेतु अपलोड किए गए हैं। साथ ही फेसबुक पर भी कई वीडियो अपलोड किए गए हैं। बहरहाल थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 420, 409 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Source link

Show More
Back to top button