स्लाइडरस्वास्थ्य

क्या तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है MP ? इंदौर में अब तक विदेश यात्रा से लौटे 12 यात्री कोरोना संक्रमित, जानिए प्रदेश का हाल

भोपाल। (MP Corona Update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 20 नए मामले सामने आए हैं (20 corona positive cases in 24 hours in MP).

इंदौर में विदेश यात्रा से लौटे सभी 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक भोपाल-इंदौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बने हुए हैं. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो मप्र में कुल 20 नए कोरोना मरीज (एमपी में 24 घंटे में 20 कोरोना पॉजिटिव केस) सामने आए हैं.

MP Corona Update: विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

इनमें से 7 कोरोना पॉजिटिव इंदौर से मिले हैं. इंदौर के 7 कोरोना संक्रमितों में से 6 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. इससे पहले रविवार को विदेश यात्रा से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे कुल 12 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं, 8 नए मामलों के साथ भोपाल पहले नंबर पर है, जबकि सागर से 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वर्तमान में राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 183 है.

राजेन्द्रग्राम ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वाले सचिव निलंबित, और सचिवों पर भी गिर सकती है गाज, पंचायत में अव्यवस्था का अंबार

24 घंटे में 17 लोग हुए डिस्चार्ज

मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 20 नए केस सामने आएं वहीं कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. सोमवार को कुल 4,54,400 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 9,86,05,589 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 23030557 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 793509 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 782796 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,530 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button