धीरेंद्र शास्त्री ने बसाया हिंदू गांव: कांग्रेस बोली- मुस्लिम गांव बसाने की इजाजत दें CM, BJP विधायक का जवाब- 10 फीट नीचे दफना दिया जाएगा

MP Congress said- CM should allow Muslim village to be established: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू गांव बसाए जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की इजाजत देता है तो मुझे भी मुस्लिम, ईसाई और सिख गांव बसाने की इजाजत मिलनी चाहिए।
हाफिज ने शास्त्री के ट्वीट को टैग कर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यह मांग की है। शास्त्री ने इस ट्वीट में कहा था कि बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू गांव बनेगा, जिसका शिलान्यास हो चुका है। बागेश्वर धाम गढ़ा में बनने वाले इस हिंदू गांव में करीब एक हजार परिवार बसाए जाएंगे।
रामेश्वर बोले- देश का बंटवारा मंजूर नहीं
अब्बास की इस मांग पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- देश का बंटवारा न पहले मंजूर था, न अब मंजूर है। अब पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। उन्हें जमीन से दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा।
विधायक बोले- किसी को डरने की जरूरत नहीं
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेसियों की नापाक मंशा के कारण ही पाकिस्तान बना। अब अगर जिन्ना की औलादें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वे भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में पैदा नहीं होंगे।
उन्होंने कहा- कांग्रेस पागल हो गई है। हिंदू गांव की अवधारणा यही है कि सभी सुरक्षित रहें। बहन-बेटियां खुलेआम घूम सकें। पाप न करें। बेटियों को न छेड़ें। तिरंगे का अपमान न करें। सेना पर पत्थर न फेंके। फिर किसी को डरने की जरूरत नहीं। लेकिन अगर ऐसा किया तो बख्शा नहीं जाएगा।
शास्त्री ने रखी हिंदू गांव की आधारशिला
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को हिंदू गांव का भूमि पूजन किया था। यह गांव छतरपुर के गढ़ा में ही बसाया जाएगा। शास्त्री ने कहा था- हिंदू गांव में 1000 परिवार रहेंगे। जिस जमीन पर हम बैठे हैं, उसके आसपास 1000 मकान बनाए जाएंगे। जमीन बागेश्वर धाम जन सेवा समिति देगी। निर्माण की जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के सभी सेवादारों की होगी।
भूमिपूजन के अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था- हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। सबसे पहले परिवार, समाज और गांव हिंदू बनेंगे। फिर हिंदू तहसील, जिला और राज्य की स्थापना होगी। इसके बाद हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS