मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP कांग्रेस वचन पत्र BREAKING: 500 में गैस सिलेंडर, 2600 में गेहूं और 2500 में धान खरीदी, महिलाओं को बस फ्री, पढ़िए 106 पन्नों की घोषणा पत्र की कहानी

MP Vidhansabha Chunav 2023। मध्य प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए कांग्रेस भले प्रत्याशियों की पूरी सूची जारी न कर पाई हो. लेकिन, घोषणा पत्र (Congress Released Manifesto) पार्टी ने जरी कर दिया है.

भोपाल में मीडिया से बात करते हुआ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath Made Promises) ने जनता के सामने अपना घोषणा पत्र रखा जो 106 पेज का है. इस घोषणा पत्र को पार्टी ने 2023 के चुनाव के लिए वचन पत्र नाम दिया है. इसमें कमलनाथ ने जनता से कई वादे किए हैं.

क्या है वचन पत्र में?
कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम वचन पत्र दिया है. पार्टी के अनुसार, इसे 1 साल में तैयार किया गया है. इसमें 59 विषय, 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन शामिल हैं. घोषणा पत्र को 7 वर्गों के लिए बनाया गया है.

किसानों के लिए
1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी
2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे
3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे
4. नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2/- रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे
5. कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी जिसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे
6. गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे
7. सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे
8. मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे
9. सहकारी संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देंगें
10. खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे

सिंचाई एवं प्रदेश की नदियां
1. सिंचाई क्षमता बढ़ायेंगे एवं समितियों के चुनाव करायेंगे
2. ताप्ती, तमस एवं वेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित करेंगे. प्रदेश में लुप्त हो रही नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करेंगे।
3. मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे
4.​नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे

युवाओं के लिए
1. सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे
2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर भरेंगे
4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे
5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे
6. पिछले 18 वर्षों से लंवित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी
7.​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के लिए देंगे
8.​भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे
9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे
10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे
11. छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे
12.​प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे

महिलाओं के लिए
1. बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे
2. महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे
3.​आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे
4.​महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे
5.​आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे
6.​आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे
7.​ बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे

2.​नगरीय निकायों की तरह जिला एवं जनपद पंचायतों में एल्डरमेन नियुक्त करेंगे

आवास का अधिकार
1.​आवास का अधिकार का कानून बनाएंगे
2.​ग्रामीण आवास एवं शहरी आवास की राशि को समान करेंगे
3.​600 वर्गफुट तक के आवासी पट्टों का निःशुल्क पंजीयन करेंगे
4.​पुश्तैनी मकानों का मालिकाना हक देंगे
5.​आवासीय पट्टेधारियों की रजिस्ट्री निःशुल्क कराएंगे

अर्थ व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण
1.​न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार लाएंगे
2.​करों का युक्तियुक्तकरण करेंगे
3.​राज्य की पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करेंगे
4.​एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी विकास की नवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे
5.​वित्तीय अनुशासन कायम करेंगे

अपराधमुक्त प्रदेश
1.​प्रदेश में संवेदनशील जबावदेही और पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे
2.​शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएंगे
3.​माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे
4.​यातायात चैकिंग की व्यवस्था में सुधार करेंगे

परिवहन
1.​मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन विकास के लिए चार क्षेत्रीय कंपनियां पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे
2.​स्क्रेप की नीति बनाएंगे
3.​आरटीओ बैरियर की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे

नशामुक्त प्रदेश
1.​प्रदेश को मादकमुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम उठाएंगे

पत्रकार
1.​पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करेंगे
2.​पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा परिवार सहित कराएंगे
3.​पत्रकार परामर्श समिति का गठन करेंगे
4.​पत्रकारों के लिए महानगरों में न्यू सिटी का निर्माण करेंगे
5.​समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे

आस्था और विश्वास
1.​श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायेंगे
2.सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे

वीखुशहाली मिशन
1. मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए खुशहाली मिशन प्रारम्भ करेंगे

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button