छत्तीसगढ़ के जज की MP में मौत: बैडमिंटन खेलते वक्त आया हार्ट अटैक, जमीन पर गिरे; सीपीआर दिया, फिर भी नहीं बची जान
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय जज मोहित दीवान को दिल का दौरा पड़ा। जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह की है।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विशेष जज मोहित दीवान रोजाना की तरह सोमवार सुबह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। वे जमीन पर गिर पड़े।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: वहां मौजूद लोगों ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जज मोहित दीवान कुछ महीनों से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: डॉ. निश्चल जैन ने बताया कि सुबह 7.40 बजे टेनिस कोर्ट में उन्हें परेशानी हुई। जब उन्हें यहां लाया गया तो उनकी हार्ट बीट बंद हो चुकी थी। हमने पंपिंग करके कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें बीपी की समस्या थी, लेकिन उन्होंने सही दवा नहीं ली।
मंगलवार को छिंदवाड़ा में होगा अंतिम संस्कार
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: दिवंगत जज मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को छिंदवाड़ा में उनके बेटे के रायपुर से आने के बाद किया जाएगा। अंतिम यात्रा सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा के विवेकानंद कॉलोनी स्थित उनके निवास से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हुए थे। उनका चयन 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में हुआ था। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिवक्ता के पद पर कार्यरत थे।
छिंदवाड़ा में लगातार गिर रहा है तापमान
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: बता दें कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण छिंदवाड़ा में भी तापमान लगातार गिर रहा है। सोमवार सुबह जिले के ग्रामीण इलाकों में तापमान 3.7 डिग्री और शहरी इलाकों में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: चिकित्सक डॉ. जीएस दुबे ने बताया कि ठंड में शरीर के साथ दिल की नसें भी सिकुड़ जाती हैं, ऐसे में ब्लॉकेज होने पर कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है। युवाओं में हार्ट अटैक से पहले कोई लक्षण नहीं दिखते।
MP Chhindwara Judge Heart Attack Death | Mohit Diwan: 35 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नियमित रूप से अपना रक्तचाप और शुगर लेवल जांच करवाना चाहिए और व्यायाम या खेल खेलने से पहले शरीर को गर्म करना चाहिए। शीत लहर के कारण बढ़ती ठंड में तापमान बढ़ने के बाद ही सुबह की सैर पर जाना चाहिए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS