जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR दर्ज: पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप, पिछले महीने की थी आत्महत्या

FIR registered against son Aditya Valmiki in the suicide case of Congress MLA Sohanlal Valmiki’s daughter-in-law Monica: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मिकी की बहू मोनिका की आत्महत्या मामले में उनके बेटे आदित्य वाल्मिकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोनिका की बहन रितिका ने अपने जीजा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। परिजनों ने चांदामेटा थाने में शिकायत की थी। दरअसल, 14 नवंबर की सुबह 11 बजे जब आदित्य टिफिन लेने घर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था। उसने अपने भाई की मदद से दरवाजा तोड़ा तो मोनिका फंदे पर लटकी हुई थी।

विधायक सोहन वाल्मिकी के तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य रीजनल वर्कशॉप चांदामेटा में पदस्थ है। आदित्य की शादी दो साल पहले इटारसी की रहने वाली मोनिका से हुई थी।

मां वहां पहुंची तो बहन की मौत हो चुकी थी

मोनिका की बहन रितिका ने कहा कि आदित्य मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी को लेकर बहन ने फांसी लगाई है। मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। जीजा आदित्य ने उसे फोन करके बुलाया था कि पापा (सोहन वाल्मीकि) विधायक बन गए हैं, इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ।

मेरी मां मोनिका को छोड़ने परासिया गई थी। वहां से जब मां इटारसी पहुंची तो दीदी का फोन आया। कहा कि यह (आदित्य) मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। फोन के बाद जब मम्मी परासिया पहुंचीं तो देखा मोनिका की मौत हो चुकी थी।

आदित्य से शादी करने से किया था इनकार

मोनिका के परिजन ने बताया कि आदित्य के परिवार ने जब शादी की बात चलाई थी तो हमने मना कर दिया था। क्योंकि तब आदित्य के पास नौकरी नहीं थी। इसके कुछ समय बाद आदित्य की WCL में नौकरी लग गई। जिसके बाद मोनिका और आदित्य की शादी हुई।

पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी मोनिका

मोनिका के पिता जीवन लाल बौरासी पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। मोनिका दूसरे नंबर की बेटी थी। उसने मैथ्स में एमएससी किया था। शादी से पहले मोनिका इटारसी में कोचिंग में भी पढ़ाती थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button