12वीं के छात्र को मुर्गा बनाकर लात-घूंसों से पीटा: कोचिंग में विवाद होने पर दोस्तों ने की मारपीट, दो नाबालिग पर केस दर्ज
MP Chhatarpur Class 12 student made to stand like a rooster and beaten up: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 12वीं के छात्र को मुर्गा बनाकर लात-घूंसों से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप उसके ही दो साथी छात्रों पर है। उन्होंने छात्र को गाली-गलौज कर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कोचिंग में छात्रों के बीच विवाद हुआ था। घटना 21 दिसंबर की है।
छात्र शाम को अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मारपीट का यह वीडियो मंगलवार को सामने आया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी छात्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 की 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं।
छात्र पार्क में टहलने गया था, वहीं उसकी पिटाई की गई पीड़ित
छात्र ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल की छुट्टी के बाद शाम को पंडित रविशंकर पार्क में टहलने गया था। तभी स्कूल के दो और छात्र वहां पहुंच गए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद उसे मुर्गे की तरह खड़ा कर लात-घूंसों से पीटा गया।
दो नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि वीडियो तीन दिन पुराना है। छात्रा ने थाने में शिकायत की थी। जिसके आधार पर दो नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
कोचिंग में हुआ था विवाद
सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि कुछ दिन पहले कोचिंग में इनके बीच विवाद हुआ था। ये लोग क्लास में बदमाशी कर रहे थे, जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद मौका मिलते ही मारपीट हो गई।
10 दिन में छात्र की पिटाई का दूसरा वीडियो
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मारपीट का यह दूसरा वीडियो वायरल हुआ है। 10 दिन पहले भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें कुछ युवकों ने एक छात्र की बेल्ट से पिटाई की थी। इस मामले में थाना पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद चार नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनकी भी तलाश की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS