MP-CG Congress announces election committee: कांग्रेस ने कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज (MP-CG Congress announces election committee) कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को अपनी चुनाव समिति की घोषणा कर (Congress announces election committee) दी है, जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं.
MP-CG Congress announces election committee- मध्य प्रदेश से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम (Tribal leader Omkar Singh Markam) और छत्तीसगढ़ से मंत्री टीएस सिंहदेव (minister TS Singhdev from Chhattisgarh) को जगह मिली है.
MP-CG Congress announces election committee- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं.
देखिए लिस्ट
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS