ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

सोने के सिक्के खोदने खेत में जुटे ग्रामीण: जगह-जगह खोदे गड्ढे, पुलिस पहुंची तो भाग गए

MP Burhanpur Villagers engaged in digging gold coins in field: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के असीरगढ़ गांव में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली। आज (गुरुवार) एक वीडियो सामने आया, जिसमें कई लोग रात में एक खेत में खुदाई करते नजर आए। पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि वीडियो इंदौर-इच्छापुर हाईवे के पास असीरगढ़ गांव का है। यहां रात में लोग टार्च, छलनी, कुदाल, कुदाल और टोकरी लेकर एक खेत में पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलने पर डायल 100 और निंबोला थाना पुलिस रात करीब ढाई बजे मौके पर पहुंची तो खेत खाली था। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वीडियो बीती रात का है या पुराना।

आपको बता दें कि करीब 5 महीने पहले भी जब यहां ऐसी ही अफवाह फैली थी तो लोगों ने मुगलकालीन सोने के सिक्कों की तलाश में खुदाई की थी। एक खेत में कई जगह गड्ढे खोदे गए थे।

जांच के लिए मौके पर मौजूद पुलिस की टीम

निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया, यह महज अफवाह है। करीब पांच महीने पहले भी लोग खेत पर पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने पर बुधवार रात करीब 2.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। आज भी जांच के लिए टीम भेजी गई है, लेकिन कोई नहीं मिला।

खेत के पास स्थाई डायल 100 होगी

निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया, अब वहां स्थाई तौर पर डायल 100 प्वाइंट लगाया जाएगा, ताकि लोग इकट्ठा न हों। लोगों से अपील है कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। पुलिस अब इस तरह का भ्रम फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी, क्योंकि यह अफवाह पिछले पांच महीने से चल रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button