खास खबरें: धार के होटल में महिला का हंगामा, खंडवा में दो बसों की भिड़ंत, खरगोन में बछड़े-बछिया की अनोखी शादी

धार जिले के बदनावर में एक होटल में बाहर से आई एक महिला ने जमकर बवाल काटा। उसने क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यह भी कहा कि वह उसे बर्बाद करने ही आई है। दरअसल बताया जा रहा है कि महिला एक अन्य पुरुष के साथ वहां पहुंची थी। वह दो कमरे चाह रही थी। लेकिन, आईडी प्रूफ मांगने पर आनाकानी करने लगी। इस पर खूब बहस भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला खुद को मंत्री से बड़ा बता रही है और राजवर्धन सिंह के आने पर पैर छूने की बात कह रही है। हालांकि इस मामले में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Read More: MP News: बदनावर के होटल में महिला ने किया हंगामा, बोली- मंत्री होगा आपका, वह तो रेपिस्ट है, मेरे पैर छुएगा
खंडवा जिले में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गुरुवार सुबह दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत ही हो गई। वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना काफी भयानक थी दोनों ही बसों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए हैं। फिलहाल घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हुई है। हादसे में घायल आठ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: Accident News: इंदौर इच्छापुर हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत, एक की मौके पर मौत, 40 यात्री घायल
छतरपुर में पेट्रोल पंप के पास स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना छतरपुर शहर बस स्टैंड के पास जवाहर रोड NH तिराहे की है, जहां जोगिंदर सिंह पेट्रोल पंप के बाजू में एक रेडियम की दुकान में भीषण आग लगने ले लोग दहशत में आ गए। पेट्रोल पंप पास में होने की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालांकि समय रहते दमकल ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
Read More: Chhatarpur News: पेट्रोल पंप के पास दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सतना जिले में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में अवैध ईंट भट्टे चल रहे हैं। वहीं, संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से अवैध ईंट भट्टों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ ईंट भट्टों से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ राजस्व को होने वाली आय का भी नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद भी अब तक खनिज विभाग व प्रदूषण विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हालांकि कुछ स्थानों में कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति जरूर कर ली गई है। ईंट भट्टा संचालक बड़े पैमाने पर ईंट का निर्माण कर शासकीय व निजी जमीन का खनन करने में लगे हुए हैं। वहीं, शिकायक के बाद अधिकारी ईंट भट्टों का सर्वे कराकर इन्हें आबादी वाले क्षेत्रों से हटाने की बात कह रहे हैं।
Read More: Satna: ईंट-भट्टे के अवैध कारोबार से शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
रतलाम जिले के कलेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कलेक्टर सैलाना विकासखंड में एक शिकायत की जांच करने पहुंचे थे, लेकिन गांव में उनकी कार नहीं जा सकती थी, जिसके बाद कलेक्टर खुद बाइक से वहां पहुंचे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को जमुणिया तालाब की शिकायत मिली थी, जिसके बाद कलेक्टर एक ग्रामीण की बाइक पर सवार हुए और शिकायत सुनने के लिए गांव जा पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मौके का परीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
Read More: Ratlam: शिकायत की जांच के लिए बाइक पर निकले कलेक्टर, पीछे अधिकारियों ने लगाई दौड़
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई। बता दें कि जिले की ग्राम पंचायत प्रेम नगर में दो परिवार ऐसे हैं जो गाय को माता और बैल को नंदी मानकर पूजते हैं। गांव में रहने वाले मुकेश दिवाले 15 साल से निसंतान होने के कारण बछिया को ही बेटी की तरह पाल रहे थे। वहीं लिमये परिवार में बछड़ा भी संतान की तरह ही रहता है। जिनके नाम नारायण और लक्ष्मी रखे गए थे। उन्होंने दोनों की बकायदा रीति-रिवाज से शादी करने की ठानी, पहले थोड़ा विचार किया और दोनों परिवार ने तैयारियां शुरू कर दीं। बुधवार को होने वाले विवाह के लिए बकायदा न्योते बांटे गए। चार गांव के लोग सज-धज कर इस शादी में पहुंचे। पंडित ने पूरे मंत्रोच्चार से विवाह कराया।
Read More: एक विवाह ऐसा भी: क्या आपने देखी है बछड़ा-बछिया की शादी, जिसके निमंत्रण बंटे-मंडप सजा, जानें इसके पीछे की कहानी






