स्लाइडर

खास खबरें: दुल्हन का मेकअप बिगाड़ने वाली ब्यूटीशियन पर केस दर्ज, खजराना गणेश को लगी ठंड पहनाए गए गर्म वस्त्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने GIS समिट के संबंध में USA के उद्योगपतियों और फ्रेंडस ऑफ MP से VC के माध्यम से चर्चा की। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संपदा भरपूर है और बिजली, सड़क, पानी सहित उद्योगों के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश पावर सरप्लस राज्य है। हम मध्यप्रदेश में ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं। फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है और लगातार इस सेक्टर पर हम फोकस कर रहे हैं। इस अवसर पर जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, अबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा जी समेत कई उद्योगपति उपस्थित रहे।

पढें पूरी खबर: MP News: सीएम शिवराज ने यूएसए के उद्योगपतियों से वीसी से की चर्चा, एमपी आने का दिया न्यौता

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन का मेकअप ब्यूटीशियन ने खराब कर दिया तो दुल्हन के परिजन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। परिजनों ने पार्लर संचालिका के खिलाफ खराब मेकअप करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत कर मामला दर्ज कराया है। दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दुल्हन का मेकअप खराब करने के साथ ही फोन पर धमकी देते हुए उनके साथ अभद्र भाषा में बात की और सेन समाज पर जातिगत टिप्पणी की है। दुल्हन के परिवार वालों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पढें पूरी खबर: MP News: ब्यूटीशियन ने बिगाड़ा दुल्हन का मेकअप तो परिजन पहुंच गए थाने, पार्लर संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज

राजगढ़ जिले के व्यस्तम हाईवे पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है।  घटना में लुटेरों ने पहले सड़क पर धारदार रापी लगाकर कार के टायर को पंचर किया, जैसे ही कार में सवार लोग टायर खोलने व जैक लगाने के लिए नीचे उतरे इस बीच तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियारों के साथ आकर कार में सवार लोगों को धमकाते हुए उनके हाथों में पहने सोने के गहने व महिलाओं से कानो के कुंडल उतरवाए व  नगदी लूट कर फरार हो गए। लूट की घटना ब्यावरा भोपाल टोल रोड़ पर मंगलवार की सुबह चार बजे की है। बताया जा रहा है कि भोपाल निवासी एक परिवार अपनी कार से उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर के पास से भोपाल की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान उनके साथ लाखों की लूट हो गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पढें पूरी खबर:  MP News: राजगढ़ में कार लुटेरों ने हाइवे पर एक परिवार को लूटा, सोने-चांदी सहित रुपये लेकर फरार

ग्वालियर जिले में भैंस चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के गोला का मंदिर थाना इलाके में नारायण विहार कॉलोनी में आधी रात नकाबपोश पशु चोर तीन लाख रुपये कीमत की तीन भैंसों को चोरी कर ले गए। जब भैंस मालिक रमेश मांझी की नींद खुली तो चोरों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। चोरी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एडिशनल एसपी ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें, चंबल में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

पढें पूरी खबर: Gwalior: चंबल में भैंसों की चोरी, आधी रात नकाबपोश बदमाश खोल ले गए तीन भैंस, विरोध पर चलाईं गोलियां

शहडोल की पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर बस में बैठने को लेकर छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को कक्षाएं समाप्त होने के  बाद छात्र-छात्राएं घर जाने के लिए कैम्पस के बाहर खड़ी बस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान सीट में बैठने को लेकर कुछ छात्रों के बीच बहस होने लगी। कुछ ही देर में विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि विश्वविद्यालय में ही अध्यनरत छात्र आयुष मिश्रा बीएससी फाइनल के विद्यार्थी को उसी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र  प्रभात ओझा सिद्धार्थ व प्रभाकर नामक विद्यार्थियों ने कंपाउंड के अंदर दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में छात्र आयुष मिश्रा के सिर और  चेहरे में काफी गंभीर चोटें आई हैं। उसका सामने का दांत भी टूट गया।

पढें पूरी खबर: MP News: बस में बैठने की बात को लेकर भिड़े छात्र, एक ने दूसरे को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ने के साथ ही भगवान को भी ठंड लगने लगी है। हाल ही में खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश और देवी रिद्धि-सिद्धि को विधि विधान से गर्म कपड़े पहनाए गए। बुधवार को जब भगवान गणेश के दर्शनों के लिए श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे तो उन्हें भगवान कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि हर साल हम सर्दियों में भगवान को गर्म वस्त्र पहनाते हैं। बुधवार को सुबह की पूजा से पहले पट बंद किए गए। भगवान को गर्म वस्त्र पहनाए गए। पूजा के बाद मंदिर पहुंचे भक्तों को गणेश और रिद्धि-सिद्धि गर्म वस्त्रों में नजर आए। 

पढें पूरी खबर: Khajrana Ganesh Temple: इंदौर में भगवान को भी लग रही है ठंड, पूरा गणेश परिवार दिख रहा गर्म कपड़ों में

 

Source link

Show More
Back to top button