जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में भाई-बहन को अज्ञात वाहन ने कुचला: स्टेट हाइवे पर बाइक से जा रहे थे दोनों, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

Brother and sister died in a road accident in Bhind: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बहन को लेकर जा रहे भाई की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर 108 वाहन से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उमरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार उमरी थाना क्षेत्र के लाला पुरा निवासी ओमकार जाटव मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपनी बहन गुड्डी जाटव (35) पत्नी पानसिंह को बाइक पर लेकर जा रहा था। इसी दौरान खेड़ा गांव के पास स्टेट हाईवे पर उनकी बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार भाई-बहन दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद आरोपी अज्ञात वाहन का चालक तुरंत मौके से भाग गया। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल उमरी पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिस पर पुलिस ने दुर्घटना में घायल भाई-बहन को तत्काल 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पीएम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि उमरी-गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ब्लैक स्पॉट पर पर्याप्त सुरक्षा मानक नहीं होने के कारण इन दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसका खामियाजा आम लोगों को दुर्घटनाओं में घायल होकर या मौत के मुंह में जाकर चुकाना पड़ रहा है।

बता दें कि पीपीपी मोड पर बने इस स्टेट हाईवे पर चलने वाले वाहनों से कंस्ट्रक्शन कंपनी टोल तो वसूल रही है, लेकिन इसके एवज में सुविधाएं देने के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। प्रशासन की इसी लापरवाही के कारण यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button