मध्यप्रदेशस्लाइडर

अनुसूचित जाति संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर लगाए आरोप, जानें क्या है मामला ?

MP Bhind Scheduled Caste Struggle Committee Protest: अनुसूचित जाति संघर्ष समिति ने लहार के दशहरा मेला मैदान, भाटनताल पर आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने में 15 लोग शामिल हैं। समिति ने आरोप लगाया है कि शासकीय भूमि सर्वे क्र. 2711 और 2715 का सीमांकन होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाया नहीं गया है।

अंतिम संस्कार में गया शख्स नदी की तेज धार में बहा, SDRF की टीम कर रही तलाश  

MP Bhind Scheduled Caste Struggle Committee Protest: पूर्व पार्षद बाबूलाल टैगोर ने बताया कि अनुसूचित जाति मझतौरा मुहल्ला के रास्ते को खोलवाने के लिए सीमांकन किया गया था। इस मांग को लेकर उन्होंने हाल ही में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को जनसुनवाई शिविर में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद ये धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

MP Bhind Scheduled Caste Struggle Committee Protest: बाबूलाल टैगोर ने कहा कि जब तक सुनवाई नहीं होती, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। आज पहले दिन धरने में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल और अन्य समाजों के लोग भी शामिल हुए और समर्थन दिया। धरने के दौरान 30 से 40 लोग आते-जाते रहे।

MP Bhind Scheduled Caste Struggle Committee Protest: इस संबंध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने उनके कार्यक्रम को विफल करने के लिए षड्यंत्र रचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेला मैदान भाटनताल पर उनके कार्यक्रम के लिए बड़ी जगह की अनुमति देने के बजाय, उन्हें छोटी जगह में अनुमति दी गई।

MP Bhind Scheduled Caste Struggle Committee Protest: डॉ. सिंह ने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर बाबूलाल को धरने पर बैठने की अनुमति दी गई है और धरने में केवल 15 से 20 लोग ही शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ आने की संभावना थी और जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, वह स्थानीय विधायक के इशारे पर किया जा रहा है।

अनुसूचित जाति संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर लगाए आरोप, जानें क्या है मामला

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button