ASI shot himself in constable’s official quarter: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाने में पदस्थ एक एएसआई ने शुक्रवार रात एक आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सुबह एएसआई का शव कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर में मिला. कमरे में खून बिखरा हुआ था. पास में ही एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी. सूचना मिलते ही पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन एएसआई के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, इससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.
दूसरे सिपाही के सरकारी क्वार्टर में मारी गोली
जानकारी के मुताबिक एएसआई पुलिस विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात सत्यवीर गुर्जर ने शुक्रवार रात सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि कांस्टेबल सत्यवीर गुर्जर रात्रि गश्त में ड्यूटी पर थे. एएसआई सुकुल मरावी कल रात आरक्षक सत्यवीर गुर्जर के सरकारी क्वार्टर पहुंचे और आरक्षक को रात में वहीं रुकने को कहा. इसके बाद कांस्टेबल सत्यवीर गुर्जर अपनी रात्रि गश्त ड्यूटी करने चला गया. सुबह साढ़े सात बजे जब आरक्षक सत्यवीर गुर्जर वापस लौटे तो उन्हें उनके सरकारी क्वार्टर के कमरे में एएसआई सुकुल मरावी का शव मिला. एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.
ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर की मौत: अस्पताल में मचा हड़कंप, जानिए कैसे गई जान ?
मृतक कांस्टेबल से एएसआई बना था, पत्नी भी हेड कांस्टेबल है
बता दें कि डेढ़ साल पहले अप्रैल 2022 में एएसआई सुकुल मरावी की पोस्टिंग खनियाधाना थाने में एएसआई के पद पर हुई थी. पहले सुकुल मरावी प्रधान आरक्षक थे जिन्हें प्रमोशन मिला था, तब से एएसआई सुकुल मरावी खनियाधाना कस्बे में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी बागमती मरावी भी पुलिस विभाग में शिवपुरी के सिटी कोतवाली में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. वह अपने दो बच्चों के साथ पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में रहती है.
एएसआई मंडला के रहने वाले थे
जानकारी के मुताबिक, एएसआई सुकुल मरावी मंडला जिले के हथिया गांव के रहने वाले थे. एएसआई सुकुल मरावी तीन भाई हैं, छोटा भाई नौकरी करता है, जबकि बड़ा भाई गांव में खेती करता है और परिवार के साथ रहता है. एएसआई सुकुल मरावी की शादी 15 साल पहले बागमती मरावी से हुई थी, दोनों के दो बेटे हैं। लेकिन एएसआई सुकुल मरावी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर खनियाधाना पहुंचे एएसआई सुकुल मरावी की पत्नी बेहोश हो गईं.
मोबाइल खोल सकता है आत्महत्या का राज!
पुलिस को एएसआई सुकुल मरावी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. एफएसएल टीम को जांच के दौरान एएसआई सुकुल मरावी का मोबाइल मिला है, लेकिन एएसआई के मोबाइल का लॉक नहीं खुलने के कारण उसकी जांच नहीं हो सकी है. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है. कयास लगाया जा रहा है कि मोबाइल से एएसआई की आत्महत्या का राज खुल सकता है. एएसआई से मिलने वालों का कहना है कि सुकुल कुछ दिनों से परेशान चल रहा था.
वहीं, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया का कहना है कि एएसआई सुकुल मरावी ने किन कारणों से आत्महत्या की, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मंडला भेज दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS