अनूपपुर में मेवशी तस्करी जोरों पर: एक पिकअप से 7 पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

MP Anuppur Pickup 7 animals recovered one smuggler arrested: अनूपपुर के कोतमा पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन (एमपी 19 जेडएल 5329) और 7 मवेशी बरामद किए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पथरोड़ी की ओर से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन का पीछा किया। पुलिस को देखकर चालक वाहन को गढ़ी-चाका रोड की ओर भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने पिकअप (एमपी 19 जेडएल 5329) को रोक लिया।
यूपी का रहने वाला है तस्कर
गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद हुसैन (22) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी पिकअप चालक हुसैन ने बताया है कि लहसुई गांव के गुल्लू खान ने पिकअप बुलाकर मवेशियों को लोड करवाया था। वाहन से 7 मवेशी बरामद हुए।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पिकअप वाहन और मवेशियों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने पिकअप चालक मोहम्मद हुसैन और गुल्लू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS