अनूपपुर में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत: 4 गंभीर रूप से घायल, हादसे में ऑटो चकनाचूर, अनाज बेचने जा रहे थे मंडी

MP Anuppur bus and auto collision 3 people dead: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे राजेंद्र ग्राम मार्ग पर हुआ। ऑटो में सवार सभी लोग बरहर गांव के रहने वाले थे और अनूपपुर मंडी में अनाज बेचने जा रहे थे। घायलों को अनूपपुर से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली और एसपी मोतीउर रहमान ने घायलों का हालचाल जाना। बस चालक संतर अहमद (65) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीन मृतकों में दो महिलाएं
रामकुमार सिंह गोंड पिता दशरथ सिंह (40)
सूरज वती सिंह पति मुकेश साल सिंह (40 वर्ष)
मोहवती सिंह पति जगन्नाथ उम्र (40 वर्ष)
ये लोग हुए घायल
माधव सिंह गोंड पिता दया सिंह (45 वर्ष)
लल्लू यादव पिता कण्ठा यादव (45 वर्ष)
अंकित चौधरी (25 वर्ष)
दुर्गावती गोंड पति बालकरण (50 वर्ष)
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS