जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में नहीं थम रहे सड़क हादसे: तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे, 2 लड़कों की मौत

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी की हादसे में जान जा रही है. ताजा मामला करनपठार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जोहिला घाट पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जिससे 2 लड़कों की मौत हो गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक करनपठार के सरई चौकी क्षेत्र के जोहिला घाट पर यह हादसा हुआ है. दोनों युवक बाइक पर होकर खरसोल से खमरौध जा रहे थे. तभी रास्ते में जोहिला घाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है.

इस हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से हरनाम सिंह (14 वर्ष) निवासी खरसोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अश्वनी सिंह (19 वर्ष) को खमरौध स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

वहीं अनूपपुर जिले से 50 यात्रियों को लेकर प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. नेशनल हाईवे-30 पर हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. 30 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसा तड़के 3 बजे रीवा के गढ़ थाना इलाके के टिकुरी में हुआ.

 

Show More
Back to top button